मंत्राणी का तर्क: मास्क नहीं लगाने पर बोलीं- मेरा गमछा 4 गुना ज्यादा मजबूत

author-image
एडिट
New Update
मंत्राणी का तर्क: मास्क नहीं लगाने पर बोलीं- मेरा गमछा 4 गुना ज्यादा मजबूत

खंडवा. अपने अजीबों-गरीब बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने मास्क को लेकर अजीब तर्क दिया है। दरअसल, उषा खंडवा दौरे पर थीं। यहां पत्रकारों ने उन्हें बेमास्क देखा, तो मास्क न लगाने का कारण पूछा। तब उन्होंने कहा कि तुम्हारे मास्क से मेरा गमछा 4 गुना ज्यादा मजबूत है।



क्या है पूरा मामला: उषा अपने प्रभार के जिले खंडवा (khandwa) में दौरा कर रही हैं। वे दो दिन के दौरों में जिला अस्पताल के निरीक्षण के अलावा पार्टी के अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुईं। यहां वे कार्यक्रमों में बिना मास्क के नजर आई। यही नहीं जब वह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष की बैठक से बाहर निकल कर आईं तो वहां भी लोगों की समस्या बिना मास्क के ही सुनती रहीं।



मंत्री का रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का मंत्र: जब एक पत्रकार ने उषा ठाकुर से मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा। तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे मास्क से मेरा गमछा 4 गुना ज्यादा मजबूत है, और मैं आज से नहीं पिछले 30 सालों से सूर्योदय-सूर्यास्त के समय अग्निहोत्र करती हूं। यह मेरी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।



पहले भी दे चुकी हैं विवादित बयान: पिछले साल अपने आदिवासियों पर दिए बयान पर अपनी किरकिरी करवा चुकी हैं। उन्होनें आदिवासियों को विचित्र जगह पर रहने वाला बताया था। उषा यहीं नहीं रूकी, उन्होंने बताया कि टंट्या भील के ताबीज से कोरोना का इलाज हो सकता है। वह हर बीमारी में कारगर है। 


Madhya Pradesh Khandwa News Covid-19 उषा ठाकुर खंडवा Usha Thakur Usha Thakur controversial speech MP minister Usha Thakur