MP के मंत्रियों ने प्रमोशन में आरक्षण पर की बैठक, अजाक्स और सपाक्स से मांगी मदद

author-image
एडिट
New Update
MP के मंत्रियों ने प्रमोशन में आरक्षण पर की बैठक, अजाक्स और सपाक्स से मांगी मदद

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नौकरी में प्रमोशन (Promotion) को लेकर मंत्री समूह (Group of Ministers) की 8 फरवरी को बैठक हुई। यह मीटिंग (Meeting) बेनतीजा रही। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला। इससे पहले 3 फरवरी को आयोजित मीटिंग भी बेनतीजा रही थी। आज की मीटिंग में मंत्री समूह ने इस मामले में सर्वसम्मति से फैसला लिया कि आगामी बैठक में अजाक्स (Ajax) और सपाक्स (Sapaks) संगठन के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।



यह निर्णय लिया : मध्यप्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण को लेकर गठित मंत्री समूह ने अजाक्स और सपाक्स दोनों से अपील की है कि मिलकर उचित निर्णय लें। इस पूरे मामले में अजाक्स के पदाधिकारियों का कहना है कि विधि विशेषज्ञों द्वारा तय फार्मूले को स्वीकार करेंगे। वहीं इस मामले में सपाक्स पदाधिकारियों से उनका पक्ष जानने की कोशिश की, तो उन्होंने बताया कि वह न्यायालय के निर्णय का इंतजार करेंगे। इस बैठक में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट, वन मंत्री डॉ. विजय शाह, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मौजूद थे। 



बैठक से पहले ये कहा : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीटिंग के पहले कहा था कि सरकार की सोच सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय है। बैठक की चर्चा में इस बात का ध्यान रखा जाएगा। सरकार और मुख्यमंत्री हर शासकीय कर्मचारियों के हित का ध्यान रखते हैं। उनकी पूर्ति भी करते है। 


मध्य प्रदेश प्रमोशन Group of Ministers Ajax मंत्री समूह Sapax Home Minister meeting Madhya Pradesh Narottam Mishra promotion