एक्शन में कटनी पुलिस: बच्चा चुराने वाली आरोपी को पकड़ा, चलती बस से उतारा

author-image
एडिट
New Update
एक्शन में कटनी पुलिस: बच्चा चुराने वाली आरोपी को पकड़ा, चलती बस से उतारा

कटनी. पुलिस ने दो मांओं के कलेजे के टुकड़े को छीनने वाली महिला अपराधी को चंद घंटों में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। महिला के पास से चुराए गए दोनों बच्चे बरामद कर लिए गए हैं। नवजातों (New Born) को उनकी मांओं को सौंप दिया गया। सामान्य रूप से हमारी पुलिस को मामले सुलझाने में हफ्तों-महीनों लग जाते हैं। किसी मामले का इतनी तेजी से सुलझना वाकई सराहनीय है। पुलिस ने स्कॉटलैंड यार्ड (Scotland Yard) जैसी तेजी दिखाई। लंदन पुलिस को स्कॉटलैंड यार्ड कहा जाता है। ये दुनियाभर में अपनी सूझबूझ, सटीकता और तेजी के लिए विख्यात है।

पुलिस ने दिखाई गजब की तेजी

पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV) फुटेज चैक किए। इसके आधार पर पुलिस तेवरी इलाके में पहुंची। चलती बस से एक महिला को उतारा, उसके पास दो बच्चे थे। दोनों बच्चों और महिला को लेकर टीम कटनी लेकर आई। एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि आरोपी से महिला पुलिस पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच (Initial Enquiry) में पता लगा कि महिला सिहोरा की रहने वाली है। उसने बाकल से बच्चा चोरी करने के बाद कटनी जिला अस्पताल पहुंचकर दूसरा बच्चा चोरी किया। आरोपी महिला ने अपने काम को अंजाम देने के लिए 3 महीने रेकी की थी। महिला के पास से मिले बैग में भेष बदलने के कई तरह के कपड़े मिले।

ऐसे चोरी हुए थे बच्चे

कटनी के बाकल इलाके में एक नवजात की चोरी के बाद जिला अस्पताल से भी नवजात चोरी हुआ। जांच में पता चला कि जिला अस्पताल में भर्ती भट्टा मोहल्ला निवासी गोमती कोल का 3 दिन का नवजात अज्ञात महिला ने चोरी कर लिया। दोनों घटनाओं (बाकल और जिला अस्पताल) में बच्चा चोरी करने वाली महिला का हुलिया एक समान था। इसके बाद बाकल पुलिस और कोतवाली पुलिस की टीम ने तलाश शुरू की। 

पुलिस कार्रवाई MP बच्चा चोरी चलती बस से उतारा महिला गिरफ्तार Police in action Running Bus Alleged Woman The Sootr police कटनी मध्यप्रदेश child theft Arrest