भोपाल. मध्यप्रदेश में गाय पर सियासत गर्मा गई है। 9 अगस्त को हरदीप सिंह डंग ने बयान दिया था कि चुनाव लड़ने के लिए गाय पालना अनिवार्य हो। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के पास गाय नहीं है। उन्हें रजिस्ट्री का अधिकार नहीं होना चाहिए। इस बयान पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पलटवार किया है। मसूद ने कहा कि सरकार पहले मॉब लिंचिग से बचाने की गारंटी दे।
मंत्री के सुझाव पर बवाल
मध्य प्रदेश के नवीनीकरण और पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बड़वानी में एक कार्यक्रम के दौरान सुझाव दिया था कि गौ माता की जय बोलने से गौ-सेवा नहीं होती है। जो नेता गाय नहीं पालता है। उसे चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं होना चाहिए।
आरिफ मसूद बोले- मुझे डर लगता है
भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि मुझे डर लगता है। अगर मैंने गाय पाली या फिर उसकी रस्सी पकड़ी तो कही भीड़ मुझ पर हमला न कर दे। मसूद ने आगे कहा कि अगर डंग मॉब लिंचिंग से बचाने की गारंटी दे तो वो गाय पालने को तैयार है।