MP पर मॉनसून मेहरबान: 2 सिस्टम और बन रहे, 20 दिन और बारिश की संभावना

author-image
एडिट
New Update
MP पर मॉनसून मेहरबान: 2 सिस्टम और बन रहे, 20 दिन और बारिश की संभावना

भोपाल. मध्य प्रदेश पर मॉनसून मेहरबान है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में 2 और सिस्टम सक्रिय हो रहे हैं। इनसे अगले 20 दिन और बारिश की संभावना बन गई है। अभी तक 20 सितंबर से बने सिस्टम को ही अंतिम माना जा रहा था। हालांकि, नए बन रहे सिस्टम ज्यादा मजबूत नहीं होंगे। इसका असर महाकौशल, बुंदेलखंड, ग्वालियर-चंबल संभाग और मालवा-निमाड़ में ज्यादा रहेगा। भोपाल में भी 22 सितंबर से बारिश के बादल बन रहे हैं। प्रदेश में अभी भी करीब एक इंच पानी कम गिरा है। अब तक करीब 37 इंच बारिश होना चाहिए थी, जबकि हुई 36 इंच हुई है। यह सामान्य से करीब 2% कम है।

अभी बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही

मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट के बीच कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) मजबूत हुआ है। इस कारण वहां से लगातार नमी आ रही है। इसी कारण जबलपुर, बुंदेलखंड और बघेलखंड के साथ ग्वालियर-चंबल संभागों में बारिश अभी हो रही है। दो तीन वहां बारिश रहेगी।

ट्रफ लाइन ग्वालियर, सागर और रीवा संभागों से जा रही है। राजस्थान के ऊपर एक चक्रवातीय (Cyclone) घेरा है। यह भी स्ट्रॉन्ग हुआ है। इस कारण अरब सागर से नमी आ रही है, इसलिए इंदौर और उज्जैन संभागों में कुछ जगहों पर भारी बारिश है। भोपाल समेत प्रदेशभर में बुधवार से हल्की से भारी बारिश है। यह सिस्टम 25 सितंबर तक इसी तरह बारिश होगी।

दो सिस्टम और तैयार हो रहे

मौसम विभाग पहले करीब 5 अक्टूबर के आसपास मॉनसून की विदाई मान रहा था, लेकिन दो और सिस्टम के बनने की स्थिति को देखते हुए अभी विदाई की संभावना नहीं दिखती। अभी के सिस्टम से प्रदेश भर में 25 तक बारिश होगी। इसके बाद 28 को नया सिस्टम बन रहा है। इसके कारण अगले एक हफ्ते रिमझिम और फिर एक और सिस्टम के तैयार होने की उम्मीद है। इस कारण अभी कम से कम 20 दिन और बारिश हो सकती है।

यहां कोटा पूरा नहीं

पूर्वी मध्यप्रदेश के बालाघाट, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, पन्ना, सागर, सिवनी और सतना समेत करीब सभी जिलों में 15 से लेकर 60% तक कम पानी गिरा। सिर्फ सिंगरौली में ही सामान्य से 50% ज्यादा बारिश हुई। इन जिलों में इस दौरान करीब 41 इंच बारिश होना चाहिए थी, लेकिन 33 इंच ही पानी गिरा। 

यहां ज्यादा पानी गिरा

पश्चिम मध्यप्रदेश यानी आगर-मालवा, अशोकनगर, भिंड, गुना, नीमच, राजगढ़, श्योपुर और शिवपुरी में 40 से लेकर 101% तक ज्यादा पानी गिर चुका है। इसके अलावा भी अधिकांश जिलों में सामान्य बारिश रही है। सिर्फ धार, होशंगाबाद, खरगोन, बड़वानी, इंदौर और हरदा में सामान्य से कम बारिश हुई है। भोपाल समेत कुछ अन्य इलाकों में सामान्य बारिश रही। 

Madhya Pradesh मध्य प्रदेश The Sootr weather अरब सागर बंगाल की खाड़ी Forecast active 2 system rain in state 20 more days 2 सिस्टम तैयार हो रहे मप्र में और बारिश 20 दिन बरसेगा पानी