MP मौसम अलर्ट, लौटेगी ठंड; उत्तरी हवाओं से बढ़ेगी ठंड, इन जिलों में कोल्ड वेव

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
MP मौसम अलर्ट, लौटेगी ठंड; उत्तरी हवाओं से बढ़ेगी ठंड, इन जिलों में कोल्ड वेव

भोपाल. उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते एमपी में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। प्रदेश मौसम विभाग (MP Weather Department) ने कई जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। भोपाल में रात का तापमान सबसे ज्यादा 6 डिग्री गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। बर्फबारी के चलते मध्य प्रदेश का मौसम बदलने लगा है। इस कारण इंदौर, उज्जैन, धार और शाजापुर में कहीं-कहीं दिन में कोल्ड वेव रह सकती है। इंदौर में रात का तापमान साढ़े 4 डिग्री गिरकर 9 से नीचे आ गया था। 



शीतलदिन रहने का पूर्वानुमान : इस बीच अगले चौबीस घंटों के दौरान कहीं शीतलदिन और कही शीतलहर चलने के आसार है। मिली जानकारी के मुताबिक धार एवं सागर जिलों में Cold Wave चलने एवं इंदौर, उज्जैन, धार, शाजापुर जिलों में शीतलदिन रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़, सीधी जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है।



MP का तापमान : वर्तमान में उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर कम दबाव का क्षेत्र व ऊपरी हवा का चक्रवात बनने के चलते तेज हवाएं चल रही है। अगले 2-3 दिन तक हवाओं का रुख उत्तरी पश्चिमी होने के कारण MP के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।



आज का मौसम : बीते चौबीस घंटों के दौरान चंबल के इलाकों में जमकर बारिश के साथ ओले गिरे। इसके साथ ही कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। हालांकि, अब बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन 18 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है और 2 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 4 जिलों में कोल्ड डे और 7 जिलों में कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश भोपाल Bhopal weather alert Cold Baris Cold Wave मौसम अलर्ट ठंड बारिस कोल्ड वेव