भोपाल. मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी डॉ. स्तुति मिश्रा अपने एक स्टेटमेंट के चलते ट्रोल हो गई। स्तुति 17 अप्रैल की देर रात तक सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर रहीं, बाद मे उन्होंने ट्विटर से अपना बयान हटा लिया।
स्तुति का ट्वीट
स्तुति ने सोशल मीडिया पर लिखा था- मुझे कल रात एक दवा की जरूरत थी, सभी दुकानें बंद थीं, 11.30 बजे रात में केवल एक मुस्लिम की मेडिकल दुकान खुली थी। ड्राइवर और मैं उस दुकान पर पहुंचे और दवा ली। दुकानदार बोला- दीदी, इस दवाई से नींद आती है, कम लीजिएगा। वह दुकान वाला कितना केयरिंग था।
कुछ लोगों ने स्तुति के स्टेटमेंट पर आपत्तिजनक कमेंट भी किए। इस बात पर बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें आडे़ हाथ लिया। इसके बाद स्तुति ने ट्वीट का हटाने का फैसला किया। स्तुति ने हटाने के साथ लिखा- यह अनावश्यक अराजकता पैदा कर रहा था। धार्मिक लड़ाई के विषय पर विचार शेयर करना मुश्किल है। किसी के विचारों को ठेस पहुंचाना मकसद नहीं था।