MP: केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी को 500 ट्रांसपोर्टर सौपेंगे ज्ञापन, चौकियों पर हो रही अवैध वसूली के सबूत वाली पेन ड्राइव भी देंगे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MP: केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी को 500 ट्रांसपोर्टर सौपेंगे ज्ञापन, चौकियों पर हो रही अवैध वसूली के सबूत वाली पेन ड्राइव भी देंगे

संजय गुप्ता, INDORE. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की परिवहन चौकियों (Transport Post) पर हर माह हो रही सौ करोड़ से ज्यादा की अवैध वसूली (illegal recovery) को लेकर हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) ने एमपी शासन को पत्र लिखकर इस पर कार्रवाई की बात कही थी। इस पत्र के बाद से ट्रांसपोर्टरों (transporter) के हौंसले बुलंद हो गए हैं। ट्रांसपोर्टर अवैध वसूली और भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ लड़ाई लड़ने की तैयार कर रहे हैं। इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्टरों ने 27 जुलाई को बैठक कर फैसला लिया है कि मंत्री गडकरी को चौकियों पर हो रहे भ्रष्टाचार के पूरे सबूत सौंपे जाएंगे। बता दें कि नितिन गडकरी 1 अगस्त को इंदौर आ रहे हैं।





इंदौर





सुगम परिवहन की मांग करेंगे





बैठक में निर्णय हुआ कि मंत्री गडकरी को अवैध वसूली के मामलों की वीडियो वाली पेन ड्राइव दी जाएगी। अलग-अलग ट्रक मालिकों ने इन वीडियो को बनाया है। इसके साथ ही अभी तक दो साल से लिखे गए पत्र, मांगपत्र, विविध बैठकों में हुए फैसलों आदि की पूरी फाइल भी सौंपी जाएगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने द सूत्र को बताया कि हम मांग करेंगे कि एमपी से इस वसूली व्यवस्था को पूरी तरह से बंद किया जाए। ताकी सुगम परिवहन हो। केंद्रीय मंत्री से 400-500 ट्रांसपोर्टर मिलकर अपनी बात रखेंगे और सबूत देंगे।





500 से लेकर तीन हजार तक की होती है वसूली





मुकाती ने बताया कि छोटे वाहनों से 500 रुपए तो बड़े वाहनों से तीन से साढ़े तीन हजार रुपए तक प्रति फेरी वसूला जाता है। मप्र की प्रमुख छह चौकियों के साथ ही 40 अन्य चेकपोस्ट पर भी यही धंधा चल रहा है। इससे हर माह सौ से 150 करोड़ की वसूली होती है। हर दिन मप्र से 30 हजार से ज्यादा ट्रक गुजरते हैं। हम सालों से इसकी लडाई लड़ रहे हैं। अब जाकर थोड़ी सुनवाई हुई है। हमने केंद्रीय मंत्री से समय दिलवाने के लिए बीजेपी संगठन को और सांसद शंकर लालवानी को भी पत्र लिखा है। इस वसूली व्यवस्था के चलते मप्र से कोई ट्रक गुजरना नहीं चाहता है।



Madhya Pradesh मध्यप्रदेश corruption भ्रष्टाचार Illegal recovery Union Transport Minister Nitin Gadkari केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अवैध वसूली Transport Outpost Transporter परिवहन चौकी ट्रांसपोर्टर