MP आ गई संजीवनी: रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V इंदौर पहुंची; कोरोना के खिलाफ 91% कारगर

author-image
एडिट
New Update
MP आ गई संजीवनी: रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V इंदौर पहुंची; कोरोना के खिलाफ 91% कारगर

मध्यप्रदेश के लिए एक अच्छी खबर है। रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-v के डोज इंदौर में 6 जुलाई से लगना शुरू हो गए हैं। इंदौर के सेल्बी अस्पताल से इसकी शुरूआत हो गई है। मध्यप्रदेश में स्पूतनिक वैक्सीन लगाने वाला ये पहला हॉस्पिटल है।

इंतजार खत्म

स्पूतनिक वैक्सीन के लिए 1145 रुपए जमा कर आप इसका एक डोज लगवा सकते हैं। वैक्सीन की दूसरी डोज आपको 21 दिन बाद लगाई जाएगी। कई लोग इस वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

कोवीशील्ड और कोवैक्सीन से अलग है स्पूतनिक-V

स्पूतनिक-V में एक व्यक्ति के लिए एक ही डोज आता है। एक बॉक्स में पांच वॉयल होते हैं। स्पूतनिक लगवाने के लिए जब पांच लोग पहुंचेगे तभी वैक्सीन के बॉक्स को फ्रिज से बाहर निकला जाएगा। इसका कारण है कि इसे एक बार फ्रीजर से निकालने के बाद दो बारा नहीं रखा जा सकता। 5 लोगों की व्यवस्था आसान होती है। और ऐसे में वैक्सीन बर्बाद होने की भी नौबत नहीं आती।

अच्छी खबर