MP का नेमावर हत्याकांड: कमलनाथ पीड़ित परिवार से मिले; बोले-पुलिस पर राजनीतिक दबाव

author-image
एडिट
New Update
MP का नेमावर हत्याकांड: कमलनाथ पीड़ित परिवार से मिले; बोले-पुलिस पर राजनीतिक दबाव

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 5 जुलाई को नेमावर पहुंचे। यहां उन्होंने आदिवासी परिवार की जघन्य हत्या मामले में परिवार के लोगों से मुलाकात की। और पीड़ित परिवार को संवेदनाएं दी।

कमलनाथ ने दिलाया भरोसा

पूर्व मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को भरोस दिलाया कि वे चिंता न करें। दुख की इस घड़ी में, मैं और पूरी कांग्रेस आपके साथ खड़ी है। आपको न्याय दिलाने में हम हरसंभव मदद करेंगे, मैं खुद इस घटना से दुखी व आहत हूं। इस मौके पर उनके साथ अरुण यादव, सज्जन वर्मा कांतिलाल भूरिया, जीतू पटवारी, विक्रांत भूरिया मौजूद रहे।

पीड़ित परिवार ने सुनाई आपबीती

पीड़ित परिवार ने उन्हें बताया कि किस प्रकार पुलिस ने इस हत्याकांड पर शुरुआत में लापरवाही की। आरोपी खुलेआम घूमते रहे, उन्हें पकड़ा तक नहीं। उनसे पूछताछ तक नहीं की। रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई। आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा।

10-12 फीट गड्ढे में गाड़े शव

नेमावर में 5 लोगों की निर्मम हत्या हुई थी। घटना के बाद शवों को 10-12 फीट गड्ढे में गाड़ दिया था। सभी लोग एक ही परिवार थे, जो कि 13 मई से लापता थे। इस घटना का खुलासा 48 दिन बाद हुआ। एक लड़की का लड़के से अफेयर था, लड़की शादी का दबाव बना रही थी। इसके चलते प्रेमी ने सभी को मौत के घाट उतार दिया।

विपक्ष के तेवर