New Update
/sootr/media/post_banners/b00a6af74b03c35c23f28df48aa0ea70d8d6cf173afdc651c7eb239d997b0d92.png)
मध्यप्रदेश के बालाघाट में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने 5 करोड़ से ज्यादा नकली नोट जब्त किए हैं। पुलिस ने मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो आरोपी महाराष्ट्र के हैं।
गिरोह का पर्दाफाश
Advertisment
दरअसल, बालाघाट पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि जिले में नकली नोटों की सप्लाई हो रही है। एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया, कि बालाघाट और गोंदिया आदि जगहों पर नकली नोट चलाने का गिरोह काम कर रहा है। जिसकी हमने पड़ताल की और इस गिरोह का पर्दाफाश किया।
नकली नोटों की बेहतरीन क्वालिटी
एसपी ने बताया कि जब्त किए नकली नोट में 2 हजार से लेकर 10 रुपए तक के नकली नोट हैं। नोटों के कागज की क्लालिटी अच्छी है। और नोट की अच्छी प्रिंटिग के कारण हर कोई पहली नजर में धोखा खा जाएगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us