भोपाल. मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने आज माध्यमिक शिक्षा मंडल 10 वीं का रिजल्ट जारी किया है। विशेष मूल्यांकन की पध्दति से तैयार रिजल्ट में सभी विधार्थियों को पास किया गया है। 3 लाख 56 हजार 582 छात्रों ने परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की है। इसके अलावा 3 लाख 97 हजार 626 स्टूडेंट्स ने सेकंड डिवीजन और 1 लाख 59 हजार 871 छात्रों ने थर्ड डिवीजन से परीक्षा पास की है।
बोर्ड का फॉर्मूला
इस रिजल्ट में खास बात है कि पहली बार 10 की कक्षा में कोई विधार्थी फेल नहीं हुआ है। छात्र-छात्राओं का 10वीं का रिजल्ट मिड टर्म परीक्षा, यूनिट टेस्ट और इंटर्नल एसेसमेंट में मिले नंबर के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें बोर्ड ने 50-30-20 का फार्मूला अपनाया है यानी बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने में 50 फीसटी वेटेज प्री-बोर्ड के नंबरों को दिया है। वहीं 30 फीसदी यूनिट टेस्ट और 20 फीसदी नंबर इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर दिए गए हैं। इस बार बोर्ड ने छात्रों की मेरिट सूची जारी नहीं की है।
परीक्षा परिणामों से अंसतुष्ट छात्रों के लिए अलग से परीक्षा
मध्यप्रदेश बोर्ड के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणामों से अंसतुष्ट छात्रों के लिए बोर्ड अलग से परीक्षा का आयोजन कराएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों का 1 से 10 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। विशेष परीक्षाओं का आयोजन 1 से 25 सितंबर के बीच होगा।