MP मानसून सत्र: 9 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगा सत्र, 4 बैठकें होंगी

author-image
एडिट
New Update
MP मानसून सत्र: 9 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगा सत्र, 4 बैठकें होंगी

मध्यप्रदेश शासन ने सोमवार को विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। सत्र 9 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा। 4 दिन के इस छोटे सत्र में 4 बैठकें होंगी। इस सत्र में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हो सकते हैं। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बाद सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगा। इस सत्र में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य होगा।

कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास होंगे

इस सत्र में शिवराज सरकार पहला सप्लीमेंट्री बजट पेश करेगी। इसमें कोरोना संकट के समय स्वास्थ्य सेवाओं के मद्देनजर विभागों द्वारा किए खर्च के लिए अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक पहले सप्लीमेंट्री बजट में 4 हजार करोड़ का प्रावधान किया जा रहा है। साथ ही इस सत्र में अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए नगर पालिका विधि संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किया जाएगा। मानस

विधानसभा सत्र