MP में 17 जुलाई तक तेज बारिश: बंगाल से उठे एक्टिव सिस्टम से तेज बारिश के आसार

author-image
एडिट
New Update
MP में 17 जुलाई तक तेज बारिश: बंगाल से उठे एक्टिव सिस्टम से तेज बारिश के आसार

मध्यप्रदेश में करीब 10 दिनों के ब्रेक के बाद शनिवार को एक बार फिर मानसून सक्रिय हुआ है। इंदौर भोपाल समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। जिसके कारण पारे में गिरावट दर्ज की गई। बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। पिछले 24 घंटे में गुना में सबसे ज्यादा 72 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के एक्टिव सिस्टम के कारण प्रदेश में 17 जुलाई तक तेज बारिश के आसार है।

मानसून ब्रेक टूटा

इस बार जून के दूसरे सप्ताह में ही प्रदेश में मानसून की बारिश शुरू हो गई थी। इसके बाद बारिश रूकने से गर्मी और उमस से लोग परेशान थे। हालांकि इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में बीच-बीच में बारिश होती रही थी। लेकिन शनिवार को मानसून ब्रेक खत्म हो गया है।

प्रदेश में बारिश शुरू

शुक्रवार को सागर और गुना में बारिश हुई थी। इसके बाद शनिवार को मौसम साफ रहा। लेकिन शनिवार को भोपाल और इंदौर के इलाकों में बारिश हुई। राज्य के महाकौशल और विंध्य क्षेत्र में मानसूनी बारिश शुरू हो गई है। जबलपुर समेत कई जिलों में हल्की तो डिंडौरी, नरसिंहपुर, बालाघाट, रीवा, सतना, अनूपपुर में तेज बारिश हुई है।

मौसम