New Update
/sootr/media/post_banners/71f4c307b71c1907c7e682239b918cbfa83c3ea7037202935c8bad95742f5528.png)
मध्यप्रदेश में उपचुनाव की हलचल तेज होती जा रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा दो दिवसीय सतना दौरे पर है। उन्होंने कहा कि रैगांव विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी को विशेष तैयारी की जरूरत नहीं है। हमारे कार्यकर्ता जनता की सेवा में जुटे हुए है। रैगांव विधानसभा में हमारी आसानी से जीत होगी।
हार जीत चलती रहती है
Advertisment
उपचुनाव की हार पर वीडी शर्मा बोले कि जहां तक दमोह उपचुनाव की बात है तो हार जीत चलती रहती है। इससे पहले हुए विधानसभा उपचुनावों में हमने 28 में से 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी के सांसद-विधायक लगातार जनता की सेवा कर रहे हैं। सतना के बीटीआई मैदान में शर्मा पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने दिवगंत विधायक जुगल किशोर शर्मा के आवास पर उनके परिजनों को सांत्वना दी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
 Follow Us
 Follow Us