New Update
/sootr/media/post_banners/747a18517626be516b9a436c0286bfa2d3e2bcf15b3002d0f2e7238a4ef136fb.png)
मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू में सरकार ने ढील दी है। रात के कर्फ्यू का समय अब तक 10 बजे से सुबह 6 बजे तक था। इसमें मेडिकल और रेस्टोरेंट को छूट थी। सरकार ने कर्फ्यू के समय में छूट दी है। नई गाइडलाइन के अनुसार अब नगरीय इलाकों में रात 11 बजे तक दुकानें खुल सकेगी।
काबू में कोरोना
Advertisment
मध्यप्रदेश में कोरोना के नए केसों में कमी आई है। जिसके कारण सरकार ने नाइट कर्फ्यू में ढील दी है। प्रदेश में गुरूवार को 40 नए संक्रमित मिले थे। रिकवर हुए मरीजों की संख्या नए मरीजों से कम थी। माना जा रहा है कि सरकार ने इसी कारण नाइट कर्फ्यू में ढील दी है। सरकार ने नाइट कर्फ्यू के समय को बढ़ाकर रात 11 बजे से सुबह 6 तक कर दिया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us