New Update
/sootr/media/post_banners/615238e4e01e8608b929008495fe2c9d502998ed957537f577789c99f2f85385.png)
मध्यप्रदेश में गुरूवार को कोरोना के 40 नए मरीज मिले। संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई। रिकवर हुए मरीजों की संख्या पॉजिटिव मरीजों से कम रही। 65 लोग संक्रमण को हराकर घर लौटे। 75095 सैंपलों की जांच में संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत रही। प्रदेश में सबसे ज्यादा भोपाल में 10 मरीज और इंदौर में 8 नए संक्रमित मिले। दमोह और बैतूल में 3-3 लोगों की संक्रमण से मौत हुई।