प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन डेल्टा प्लस वैरिएंट के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बीते दिन राजधानी में डेल्टा प्लस का एक और नया मरीज मिला है। प्रदेश में अब तक इस वैरिएंट के 8 मरीज सामने आ चुके हैं। बैरागढ़ निवासी 25 साल के युवक में डेल्टा प्लस की पुष्टि हुई है, जबकि एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अलर्ट किया था।
बेपरवाह सरकार
डेल्टा प्लस वैरिएंट को तीसरी लहर आने का कारण भी माना जा रहा है। अनलॉक होते ही लोग बेपरवाह हो गए हैं। इस तरह की लापरवाही यदि रही तो प्रदेश में इस तरह आंकड़ा बढ़ता ही जाएगा। इस वैरिएंट से प्रदेश में दो मौतें हो चुकी है।