भोपाल. मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश का इंतजार खत्म होने वाला है। बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इस नए सिस्टम से पूरे प्रदेश में 20 जुलाई के बाद अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात और राजस्थान की तरफ अभी मानसून थोड़ा एक्टिव है। इसी से मालवा-निमाड़ में हल्की बारिश होती रहेगी। लेकिन इस दौरान टुकड़ों में ही पानी गिरेगा।
प्रदेश में टुकड़ों में बारिश
जुलाई का आधा महीना बीतने के बाद भी पूरे प्रदेश में एक जैसी बारिश नहीं हुई है। 8 जिलों में ही सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। इसके अलावा बाकी प्रदेश में लोग गर्मी और उमस से बेहाल है। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ समय पहले एक कम दबाव का क्षेत्र बना, लेकिन हवा की दिशा ठीक नहीं रही और वह बिहार की ओर बढ़ गया। इसके बाद झारखंड में भी एक सिस्टम डेवलप हुआ। लेकिन इसका मूवमेंट इतना तेज था कि यह एक ही दिन में मध्यप्रदेश को क्रॉस करता हुआ गुजरात पहुंच गया। इसी कारण सिस्टम एक्टिव होने के बाद भी प्रदेश में अच्छी बारिश नहीं हुई।
बिजली की चेतावनी
मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत शहडोल, होशंगाबाद, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन संभाग के ज्यादातर जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। जबकि जबलपुर, ग्वालियर संभाग में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। इसके अलावा होशंगाबाद संभाग के कुछ जिलों में भी बारिश के आसार है।