Bhopal. प्रदेश में MPPEB के कैंडिटेट्स के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में जल्द ही 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। MPPEB ग्रुप 3 (MPPEB Group 3 Recruitment) के लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board) ने इस पेपर की तैयारी शुरू कर दी है।अगस्त(August) के लास्ट वीक में यह परीक्षा हो सकती है।
अगस्त में हो सकती है परीक्षा
जानकारी के मुताबिक इन परीक्षाओं के लिए जून के अंतिम अथवा जुलाई के पहले हफ्ते से आवेदन का प्रोसेस शुरू हो सकता है। जबकि पेपर अगस्त(August) के लास्ट हफ्ते में आयोजित किया जा सकता है। MPPEB ग्रुप 3 में कुल 3,453 से ज्यादा पदों पर जल्द भर्तियां करेगी। इसमें सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन और अन्य पोस्ट शामिल है। उल्लेखनीय है कि MPPEB द्वारा पूर्व में भी इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। ग्रुप 3 भर्ती के लिए एमपी व्यापमं द्वारा आवेदन पत्र 2022 जल्द ही जारी किया जाएगा। बता दें इससे पहले ऑनलाइन आवेदन 9 अप्रैल, 2022 से शुरू होने वाले थे, लेकिन MPPEB ने प्रोसेस को स्थगित कर दिया था। नए शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 21 अगस्त के बाद हो सकती है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इतने पद हैं खाली
- UR/ GEN- 941
MP ग्रुप 3 educational qualification
जिन कैंडिटेट्स ने इंजीनियरिंग से संबंधित क्षेत्र में स्नातक या डिप्लोमा के साथ कक्षा 12 पास की है, वे पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Post—Qualification
- सिविल इंजीनियरिंग में सब इंजीनियर : (सिविल) डिप्लोमा
MP ग्रुप 3 आयु सीमा
- न्यूनतम आयु सीमा: 18 वर्ष
इस तरह भरें आवेदन फॉर्म
- MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।
ऑनलाइन होगी परीक्षा
MPPEB ग्रुप 3 भर्ती एक ऑनलाइन पेपर के माध्यम से की जाएगी। अधिसूचित समूह 3 पदों पर नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्ट होने के लिए उम्मीदवारों को एमपी व्यापम परीक्षा देने की जरुरत है।