MP: SFS Mains 24 जुलाई को, 13-28 जून तक कर सकते हैं आवेदन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update

MP: SFS Mains 24 जुलाई को, 13-28 जून तक कर सकते हैं आवेदन

Bhopal. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Public Service Commission) के कैंडिडेट के लिए खुशखबरी है। राज्य वन सेवा की मुख्य परीक्षा- 2020 (State Forest Service Main Exam) की सूचना जारी हुई है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द शुरू करने वाला है। 



इस दिन होगी परीक्षा



उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन 13 जून 2022 से 28 जून 2022 तक कर सकते है। ये परीक्षा 24 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक रहेगा। उम्मीदवार अपने आवेदन में 8 जून 2022 से दिनांक 30 जून 2022 तक करेक्शन कर सकते हैं। हर करेक्शन के लिए उम्मीदवार को 50 रुपए सेवा कर देय होगा। मध्य प्रदेश में रहने वाले अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति औ पिछड़ा वर्ग के लिए 400 रुपए और शेष अन्य के लिए 800 रुपए आवेदन फीस लगेगी। 



इंदौर में आयोजित होगी परीक्षा



मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 के लिए जारी विज्ञापन क्रमांक 04/ 2020,  28 दिसंबर 2020 के संदर्भ में आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 15 जनवरी 2022 को घोषित किया गया था। इस परीक्षा को जिन भी उम्मीदवारों ने क्लेर किया है, वे आवेदक राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें ये परीक्षा इंदौर में आयोजित की जाएगी।



राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2022 ऑफलाइन पद्धति से होगी आयोजित



ये परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से आयोजित होगी। राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और ऑफलाइन पद्धति से ओएमआर आधारित होगी। 




 


इंदौर Bhopal MPPSC Public Service Commission लोक सेवा आयोग मध्य प्रदेश Candidates उम्मीदवार State Forest Service Main Exam राज्य वन सेवा