नौकरी: MP मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में निकली वैकेंसी, सैलेरी 2.60 लाख रुपए प्रतिमाह तक

author-image
एडिट
New Update
नौकरी: MP मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में निकली वैकेंसी, सैलेरी 2.60 लाख रुपए प्रतिमाह तक

मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए MPMRCL प्रतिनियुक्ति, संविदा या पुनर्नियुक्ति के आधार पर 11 पदों के लिए भर्ती कर रहा है। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने AGM, DGM, मैनेजर और अस्सिटेंट मैनेजर लेवल की पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है। उम्मीदवार 16 दिसंबर तक आवेदन दे सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट को 50 हजार से 2.60 लाख रुपए प्रतिमाह तक सैलेरी मिल सकती है। सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और अनुभव मांगा गया है। ज्यादा जानकारी के लिए www.mpmetrorail.com पर क्लिक करें।

इन पोस्ट पर भर्ती

एजीएम-1

सीनियर डीजीएम-2

डीजीएम-1

मैनेजर-4

अस्सिटेंट मैनेजर-3

सैलरी और योग्यता

AGM (टेलीकम्युनेशन एंड आईटी)- सैलरी 1 से 2.60 लाख रुपए तक। कम से कम 15 साल का अनुभव जरूरी

सीनियर DGM (रोलिंग स्टॉक)- वेतन 80 हजार से 2.20 लाख रुपए तक। 3 साल का अनुभव जरूरी

सीनियर DGM (E&M)- सैलरी 80 हजार से 2.20 लाख रुपए तक। 9 साल का अनुभव जरूरी

DGM (टेलीकम्युनेशन)- सैलरी 70 हजार से 2 लाख रुपए तक।9 साल का अनुभव जरूरी।

मैनेजर (सिग्नालिंग)- सैलरी 60 हजार से 1.80 लाख रुपए तक।5 साल का अनुभव जरूरी।

मैनेजर (टेलीकम्युनेशन)- सैलरी 60 हजार से 1.80 लाख रुपए तक।5 साल का अनुभव जरूरी।

मैनेजर (ट्रेक्शन)- सैलरी 60 हजार से 1.80 लाख रुपए तक।5 साल का अनुभव जरूरी।

मैनेजर (IT)- सैलरी 60 हजार से 1.80 लाख रुपए तक।5 साल का अनुभव जरूरी।

अस्सिटेंट मैनेजर (सिग्नालिंग)- सैलरी 50 हजार से 1.60 लाख रुपए तक।3 साल का अनुभव जरूरी।

अस्सिटेंट मैनेजर (टेलीकम्युनेशन)- सैलरी 50 हजार से 1.60 लाख रुपए तक।3 साल का अनुभव जरूरी।

अस्सिटेंट मैनेजर (E&M)- सैलरी 50 हजार से 1.60 लाख रुपए तक।3 साल का अनुभव जरूरी।

- द सूत्र ऐप डाउनलोड करें : https://bit.ly/thesootrapp

- द-सूत्र को यहां फॉलो करें:

Facebook Twitter Instagram Youtube

Recruitment 2021 MPMRCL metro rail corporation vacancy