MPPEB ने निकाला नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन, 73 पदों पर हो सकेगी भर्ती, 8-22 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MPPEB ने निकाला नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन, 73 पदों पर हो सकेगी भर्ती, 8-22 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई

BHOPAL. मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा छात्रों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल मप्र प्रोफेशनल बोर्ड ने सहायक लेखा अधिकारी, लेखपाल, उप अंकेक्षक और समकक्ष पदों पर सीधी और बैकलॉग के 73 पदों भर्ती निकाली है। दरअसल उम्मीदवार  MPPEB Group 2 Sub Group 2 Bharti 2022 के अलग-अलग पदों पर लिए आवेदन कर सकेंगे। फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट डेट 27 अक्टूबर तक होगी। जबकि परीक्षा  18-19 नवंबर 2022 को आयोजित होगी। 



8 अक्टूबर से शुरू होगा आवेदन



इन पदों पर उम्मीदवार 8 अक्टूबर 2022 से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की लास्ट डेट  22 अक्टूबर 2022 है।   MPPEB Group 2 Vacancy 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2022 है। MPPEB Group 2 Sub Group 2 के तहत 59 पदों पर सीधी भर्ती, 7 पदों पर बैकलॉग भर्ती और अन्य 7 पदों पर सीधी भर्ती बैकलॉग के पदों को भरा जाएगा। ये परीक्षा मध्यप्रदेश के 5 जिलों में आयोजित की जाएगी। इसमें भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और सतना है। उम्मीदवार का सलेक्शन लिखित परीक्षा, दस्तावेज टेस्ट और मेरिट के आधार पर किया जाएगा। 



ये उम्मीदवार करें अप्लाई




  • उम्मीदवार कॉमर्स विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए


  • न्यूनतम 18 साल उम्र और  अधिकतम 40 साल होनी चाहिए

  • महिला उम्मीदवार अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए) 45 साल और अधिकतम आयु (आरक्षित वर्ग के लिए) 45 साल

  • आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट रहेगी।




  • ये दस्तावेज जरूरी




    • 10वीं की मार्कशीट


  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • हस्ताक्षर

  • अंगूठे का निशान

  • जाति प्रमाण पत्र 

  • विकलांगता प्रमाण पत्र 



  • इन पदों पर इतनी फीस




    • सामान्य वर्ग के उम्मीदवार - 560


  • एसटी / एससी / ओबीसी / दिव्यांग उम्मीदवारों -310

  • सीधी भर्ती बैकलॉग कोई फीस नहीं लगेगी




  • ऐसे करें अप्लाई




    • MPPEB की वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in पर जाएं


  • पीईबी प्रोफाइल बनाए, अगर प्रोफाइल पहले से बनी है, तो उसे अपडेट करे

  • जरूरी जानकारी भरें  

  • प्रोफाइल पूरी होने पर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरे

  • फीस का भुगतान करें

     


  • Government Jobs in Madhya Pradesh Madhya Pradesh Professional Examination Board Recruitment Madhya Pradesh Job news मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियां मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने निकाली भर्ती