MPPSC अब राज्य सेवा परीक्षाओं में भी देगा छूट, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों 10% अंकों की छूट

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
MPPSC अब राज्य सेवा परीक्षाओं में भी देगा छूट, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों 10% अंकों की छूट

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) के सामान्य प्रशासन विभाग ने 22 सितंबर को ईडब्ल्यूएस यानि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों 10 फीसदी अंकों की छूट देने संबंधी पत्र का पालन तो कर दिया था, लेकिन अब वो राज्य सेवा परीक्षाओं के लिए भी यह छूट देगी। इसकी पुष्टि पीएससी प्रवक्ता डॉ. रविंद्र पंचभाई ने की है। राज्य सेवा में एसटी, एससी वर्ग को प्रारंभिक परीक्षा में पास होने के लिए न्यूतम 30 फीसदी अंक लाने जरूरी होते हैं, वहीं सामान्य वर्ग के लिए यह 40 फीसदी है। लेकिन अब सामान्य वर्ग के ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को भी यह 30 फीसदी रहेगा। 



जीएडी पत्र के बाद इन्हें दी थी छूट



पीएससी ने 10 अक्टूबर को दंत शल्य चिकित्सक भर्ती परीक्षा का नतीजा बिना ईडब्ल्यूएस को अंकों का लाभ दिए जारी कर दिया था। 13 अक्टूबर को इस रिजल्ट में संशोधन कर यह छूट दी गई, जिसके बाद 12 ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को चयन सूची में शामिल कर उत्तीर्ण घोषित किया गया। इसके बाद अभ्यर्थियों ने पीएससी को ज्ञापन देकर राज्यसेवा परीक्षा में भी छूट मांगी थी। 



इन्हें होगा लाभ



जनरल कैटेगरी में ईडब्ल्यूएस के पात्र उम्मीदवारों को भी 30 फीसद अंकों पर पास माना जाएगा। इसी तरह राज्यसेवा मुख्य परीक्षा के कट ऑफ रिजल्ट के लिए भी 30 और 40 फीसद के न्यूनतम अंकों का दायरा लागू है जो ईडब्ल्यूएस के लिए 10 फीसदी घट जाएगा।



जल्द पीएससी 2020 का रिजल्ट



पीएससी के प्रवक्ता डा. रविंद्र पंचभाई का कहना है कि राज्यसेवा 2019 के रिजल्ट जारी करने के बाद अब राज्यसेवा 2020 का परिणाम दिवाली तक जारी करने की कोशिश कर रहे हैं। ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को इस परीक्षा समेत कई चयन परीक्षाओं में सरकार के आदेश अनुसार न्यूनतम अंकों में छूट की पात्रता लागू की जाएगी।


आर्थिक कमजोर उम्मीदवारों को 10% छूट MP News राज्य सेवा परीक्षाओं में पिछड़ा वर्ग को छूट पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को छूट एमपीपीएससी ने दी छूट 10% relaxation for economically weak candidates relaxation for EWS state service examinations एमपी न्यूज relaxation for backward class candidates MPPSC relaxation
Advertisment