MPPSC: 283 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन; 9 फरवरी लास्ट डेट, 24 अप्रैल को प्रिलिम्स

author-image
एडिट
New Update
MPPSC: 283 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन; 9 फरवरी लास्ट डेट, 24 अप्रैल को प्रिलिम्स

भोपाल. एमपीपीएससी (MPPSC) का नोटिफिकेशन (Notifications) जारी कर दिया गया है। मध्‍य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) की आधिकारिक वेबसाइट (Website) mppsc.nic.in, mponline.gov.in और mppsc.com पर जाकर 10 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एमपीएससी ने राज्‍य सिविल सेवा (State Civil Services) और राज्य वन सेवा परीक्षा (State Forest Service Exams) के पदों के लिये ये नोटिफिकेशन जारी क‍िया है। इस भर्ती प्रक्र‍िया के जरिये राज्य सिविल सेवा में कुल 283 पदों पर भर्तियां होंगी। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को आयोजित होगी।

इस आयु सीमा के उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे

किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से किसी भी स्‍ट्रीम में ग्रेजुएट करने वाले उम्‍मीदवार पदों पर आवेदन कर सकते हैं। अगर आप 21 वर्ष या इससे ज्‍यादा उम्र के उम्‍मीदवार हैं तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अध‍िकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर होगी। हालांकि राज्य सरकार के नियमों के आधार पर आरक्षित श्रेणी के उम्‍मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्र‍िया-

पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें क्‍वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्‍य परीक्षा में बैठने का मौक मिलेगा और इसके बाद सफल होने वाले उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के लिये बुलाया जाएगा।

यह महत्वपूर्ण तारीखें हैं-

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 10 जनवरी 2022

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 9 फरवरी 2022
  • फॉर्म में करेक्शन की तारीख- 15 जनवरी से 11 फरवरी
  • प्रारंभिक परीक्षा की तारीख- 24 अप्रैल 2022
  • एडमिट कार्ड की तारीख- 15 अप्रैल 2022
  • द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

    https://bit.ly/thesootrapp

    द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

    ">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

    MPPSC Madhya Pradesh Public Service Commission website Notifications PCS State Civil Services State Forest Service Exams