New Update
/sootr/media/post_banners/efe5b6c7ea648191796157a646ca97daf7155094a803c67c09144c8e72cd681c.png)
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग यानि MPPSC की पहली परीक्षा 25 जुलाई को होगी। कोरोना को मद्देनजर रखते हुए भोपाल में कुल72 सेंटर बनाए गए है। कोविड संक्रमितों के लिए 3 सेंटर है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को मास्क, फेस शील्ड और सैनिटाइजर लाना जरूरी है।
कोरोना को लेकर तैयारी
Advertisment
परीक्षा दो सेशन में होगी। पहली 10 से दोपहर 12 बजे तक। दूसरी 2:15 से 4:15 तक।सभी सेंटरों पर कोरोना से बचाव के लिए हर तरह के इंतजाम किए जाएंगे। इसके अलावा कोविड-19 संक्रमितों तो तुरंत समन्वयक नियंत्रण कक्ष में सूचित करना होगा।ताकि विशेष व्यवस्थाएं की जा सके।हर सेंटर में कोविड संक्रमण के हल्के लक्ष्णों वालों को अलग कमरे में बैठाया जाएगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us