इंजीनियर सर्विस और डेंटल सर्जन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंजीनियर सर्विस और डेंटल सर्जन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Bhopal. MPPSC के उम्मीदवारों के लिए बेहद जरूरी खबर है। MPPSC ने इंजीनियर सर्विस परीक्षा (SES 2021) और डेंटल सर्जन भर्ती परीक्षा (Dental Surgeon Recruitment Exam-2021) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। कैंडिडेट्स MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ से दोनों परीक्षाओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।



राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा-2021 का एडमिट कार्ड इस लिंक से डाउनलोड करें http://103.36.71.56/Portal/Examinations/MPPSC/2022/AdmitCard/SE21Login.aspx



दन्त शल्य चिकित्सक परीक्षा-2021 का एडमिट कार्ड इस लिंक से डाउनलोड करें http://103.36.71.56/Portal/Examinations/MPPSC/2022/AdmitCard/DS22Login.aspx



22 मई को होगी दोनों परीक्षाएं



मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 22 मई को स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा आयोजित करेगा। इससे पहले इस परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की अपील को आयोग ने खारिज कर दिया था। नोटिफिकेशन के मुताबिक आयोग इंजीनियर सर्विस परीक्षा के साथ दंत शल्य चिकित्सक परीक्षा 22 मई को रविवार के दिन आयोजित करेगा।



भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में होगी परीक्षा



दोनों परीक्षाओं के एडमिट कार्ड MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इंजीनियर सर्विस और डेंटल सर्जन भर्ती परीक्षा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में होगी। चारों शहरों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। MPPSC स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस और डेंटल सर्जन परीक्षा OMR शीट के जरिए होगी। 


MP News मध्यप्रदेश MP भोपाल Bhopal MPPSC MPPSC News मध्यप्रदेश की खबरें Released एडमिट कार्ड admit card download SES 2021 Dental Surgeon Recruitment Exam MPPSC news updates डाउनलोड इंजीनियर सर्विस परीक्षा डेंटल सर्जन भर्ती परीक्षा