भोपाल. मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) में पेपर लीक के मामले ने एमपी की राजनीति सुलगा दी है। इस बीच व्यापमं मामले के व्हिसल ब्लोअर आनंद राय को दिल्ली से हिरासत में ले लिया गया। उन पर पेपर लीक को लेकर ट्वीट करने का आरोप है। आनंद और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केके के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के OSD लक्ष्मण सिंह मरकाम ने FIR की थी।
अब कांग्रेस ने मामले को लेकर शिवराज सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में एक बार फिर व्यापमं (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड- PEB) का जिन्न, सरकार के गले की फांस बन सकता है।
विवेक तन्खा ने ट्वीट्स में सरकार को घेरा
राज्यसभा सांसद और सीनियर लॉयर विवेक तन्खा ने ट्वीट किया- न्याय और भारत अपरिहार्य हैं। सवाल ये है कि क्या आप लड़ने को तैयार हैं? जो लड़ते हैं और सही होते हैं तो इंसाफ भी उन्हीं तक पहुंचता है। भगवान भी वीरों का साथ देता है।
Justice & India are indispensable . Q is are you willing to fight. Those who fight & if they are right justice also reaches them. God is also with the brave. https://t.co/kzEo32VuYf
— Vivek Tankha (@VTankha) April 8, 2022
अहंकार की सीमा पार कर @ChouhanShivraj की सरकार अथवा @DGP_MP ने @anandrai177 को April ७ के ११.३० बजे दिल्ली के होटल से अरेस्ट किया। आनंद को मप्र पुलिस का नोटिस फ़ोर उपस्थिति April ८ का था। कारण रात्रि १०.३० आनंद सर्वोच्च सर्वोच्च न्यायालय में याचिका फ़ाइल कर आज सुरक्षा माँगता।
— Vivek Tankha (@VTankha) April 8, 2022
मप्र पुलिस और शासन का दिवालिया पन दर्शाता है। @anandrai177 सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने दिल्ली में था। मेरे मत में ग़लत केस दर्ज किया है। उस ट्वीट में ऐसा कुछ नहीं लिखा था जो @DGP_MP की पुलिस उसे अरेस्ट करे। maladies दर्शाता है। कोर्ट को ओवर रीछ करने का प्रयास। https://t.co/Pv3vEt2uVA
— Vivek Tankha (@VTankha) April 7, 2022
दिग्विजय ने सरकार से मांगी सफाई
यह गंभीर आरोप है। शिवराज सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए। @INCMP @OfficeOfKNath @ChouhanShivraj https://t.co/7XIpzLWGv5
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 8, 2022
अरुण यादव का शिवराज पर सीधा हमला
शिवराज जी अब तानाशाह बन गए हैं,
क्योंकि अब पत्रकार सच नहीं बोलेगा,
व्हिसल-ब्लोअर घोटालों पर नहीं बोलेगा,
जनता हक़ नहीं मांग सकती ।
शिवराज जी लोकतंत्र की हत्या करना बंद कीजिये, आनंद राय की गिरफ्तारी व्यापमं घोटाला दबाने की साज़िश है ।#तानाशाह_शिवराज@INCIndia @INCMP @RahulGandhi
— Arun Subhash Yadav ???????? (@MPArunYadav) April 8, 2022
कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा
@anandrai177 की गिरफ्तारी जिस प्रकरण में हुई है,उसमें मैं भी अभियुक्त हूं, फिर कहूंगा यह सत्ता,पद, प्रभुत्व,एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग,सच को दबाने का अक्षम्य प्रयास है,"बुलंदी देर तलक किस शख्स के हिस्से में रहती है,ऊंची इमारत हर घड़ी खतरे में रहती है" व्यापमं पार्ट 2-3 की जांच हो
— KK Mishra (@KKMishraINC) April 8, 2022