MP की नई शराब पॉलिसी: अंग्रेजी सस्ती, 1 दुकान पर दोनों बिकेगी, मॉल में भी मिलेगी

author-image
एडिट
New Update
MP की नई शराब पॉलिसी: अंग्रेजी सस्ती, 1 दुकान पर दोनों बिकेगी, मॉल में भी मिलेगी

भोपाल. मध्यप्रदेश में नई आबकारी नीति (new liquor policy) को मंजूरी मिल गई है। नई शराब पॉलिसी के चलते विदेशी यानी अंग्रेजी शराब (foreign liquor) सस्ती होगी। इससे शराब की डिमांड (Liquor demand) बढ़ेगी, और ज्यादा बिक्री होगी। सरकार ने घर पर शराब रखने की सीमा भी बढ़ा दी है। अब लोग 4 गुना ज्यादा शराब घर पर रख सकते हैं। नए वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल 2022 से ये नीति लागू होगी।



मध्य प्रदेश में सस्ती होगी शराब, नई नीति का ऐलान



1. विदेशी शराब में 10%-13% तक ड्यूटी में कमी लाई गई है यानी अंग्रेजी शराब सस्ती होगी।

2. दुकानें कंपोजिट (liquor shop composite) होंगी यानी एक ही दुकान पर अंग्रेजी और देशी दोनों शराब मिल पाएंगी।



MP में फ्रेश बीयर के लिए पॉलिसी: भोपाल, इंदौर के लिए माइक्रो ब्रेवरीज बनाई जाएंगी। माइक्रो ब्रेवरीज छोटी यूनिट होती हैं, जिनमें रोज 500 से 1000 लीटर शराब बनाने की क्षमता होती है। माइक्रो ब्रेवरीज प्लांट (microbrewery plant) होटलों में लगाए जा सकते हैं। इनमें फ्रेश बीयर (कम एल्कोहल वाली शराब) मिल सकेगी।



होम बार लाइसेंस मिल सकेगा: मध्यप्रदेश सरकार ने होमबार लाइसेंस का ऐलान भी कर दिया है। अगर किसी व्यक्ति की सालाना आय 1 करोड़ रुपए है तो वह व्यक्ति घर पर बार खोल सकता है। इसके अलावा घर पर शराब रखने की लिमिट भी सरकार ने बढ़ा दी है। अब लिमिट की 4 गुना शराब रख सकते हैं। फिलहाल घर में एक पेटी बीयर, 6 बॉटल वाइन या 4 बॉटल स्पिरिट रखने की इजाजत है।



दो जिलों में महुए की शराब: आलीराजपुर और डिंडौरी में पायलट प्रोजेक्ट के तहत महुए से बनने वाली शराब लाई जा रही है।



एयरपोर्ट्स, मॉल में सूखा खत्म: एयरपोर्ट पर अंग्रेजी शराब की दुकानें होंगी। मॉल्स में काउंडर पर वाइन भी मिल सकेगी।



ये फैसला भी: मोनोपॉली वाले 17 बड़े जिले 2019-20 में जब वो छोटे लेवल पर चलते थे, उनमें डिस्पोज किया जाएगा। बाकी के छोटे जिलों को रिन्यूअल का ऑफर दिया जाएगा। फॉरेन लिकर यानी विदेशी शराब की रिजर्व प्राइज 15% और देशी की 25% रखी जाएगी।


New Liquor Policy शराब पॉलिसी Excise Policy Liquor demand MP New Liquor Policy liquor price liquor rules mp liquor shop beer liquor is cheaper mp govt on liquor liquor licence heritage liquor नई आबकारी नीति