भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Assembly Winter Session) 20 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह 24 दिसंबर तक चलेगा। इसको लेकर सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी रणनीति (Strategy) तैयार करने में जुटी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने 19 दिसंबर को अपने आवास पर सभी विधायकों (परिवार समेत) को भोज पर बुलाया है। वहीं, कमलनाथ (Kamalnath) ने भी अपने आवास बैठक बुलाई है।
इस बार के सत्र में ये कार्यवाही
विधायकों के सवाल |
इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष
विपक्षी दल कांग्रेस प्रदेश में खाद की कमी, गांवों में अघोषित कटौती, कानून व्यवस्था, आदिवासियों पर अत्याचार, महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी।
कांग्रेस के तर्क
कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ. गोविंद सिंह और पूर्व मंत्री तरुण भनोत का कहना है कि सरकार ना तो किसानों को खाद दे पा रही है और न ही बिजली। गांवों में अघोषित बिजली कटौती हो रही है। खाद लेने के लिए किसान दुकानों के बाहर लाइन लगाकर बैठे हैं। पुलिस लाठीचार्ज कर रही है। सरकार दावा कर रही है कि पर्याप्त मात्रा में खाद है। इसका जवाब सदन में लिया जाएगा। कानून व्यवस्था की स्थिति भी खराब है।
गोविंद सिंह ने ये भी कहा कि आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ रहा है। राष्ट्रीय क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट सबके सामने है। जनजातीय गौरव दिवस के नाम पर आदिवासियों को गुमराह करने का काम किया है। बीजेपी सरकार हर साल एक लाख रोजगार देने का दावा कर रही है, लेकिन प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube