अजब बोल, गजब सोच: 15 लाख तक के भ्रष्टाचार के लिए मेरे पास ना आएं- BJP MP

author-image
एडिट
New Update
अजब बोल, गजब सोच: 15 लाख तक के भ्रष्टाचार के लिए मेरे पास ना आएं- BJP MP

रीवा. मध्य प्रदेश से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा (BJP MP Janardan Mishra) का एक अजब बयान सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मिश्रा ने 27 दिसंबर को ये बयान दिया। एक कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कह रहे हैं कि अगर सरपंच (Sarpanch) 15 लाख रुपए तक का भ्रष्टाचार (Corruption) करता है तो वे उसकी शिकायत लेकर उनके पास ना जाएं। हां, इससे ऊपर की रकम के घोटाले पर बात हो सकती है।

ये बोले जनार्दन

जनार्दन मिश्रा रीवा से सांसद हैं। ये वीडियो रीवा के किसी कार्यक्रम का है। वीडियो में जनार्दन मिश्रा कहते दिख रहे हैं, ‘लोग सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। मैं उनसे मजाक में कहता हूं कि उसने (सरपंच) 15 लाख तक का भ्रष्टाचार किया है तो भैया हमसे बात ना करो। 15 लाख से आगे अगर वो कर रहा है तो यह भ्रष्टाचार है।’ जनार्दन यहीं नहीं रुकते। वे अपने बयान को सही साबित करने के लिए तर्क भी देते हैं। कहते हैं कि 7 लाख तो उसने (सरपंच) पिछले चुनाव में खर्च किए। 7 लाख अगले चुनाव में लग जाएंगे। महंगाई बढ़ी तो एक लाख और जोड़ लो।

बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं जनार्दन 

जनार्दन मिश्रा पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। नवंबर 2021 में उन्होंने कहा था कि पीएम आवास (PM Awas) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी में से निकलते हैं। जब तक मोदी की दाढ़ी रहेगी, आवास मिलता रहेगा। मोदी की दाढ़ी और प्रधानमंत्री आवास अमर हैं।

इससे पहले साल 2019 में मिश्रा ने पुलिसवालों पर आपत्तिजनक बयान दिया था। तब कहा था कि अगर कांग्रेस या पुलिस का कोई व्यक्ति किसानों से वसूली करने आएगा तो उसका हाथ तोड़ देंगे। उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार देंगे।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

bjp mp बयान Madhya Pradesh भ्रष्टाचार statement बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा 15 लाख तक चलेगा corruption Janardan Mishra Rewa MP मध्य प्रदेश The Sootr Rs 15 lakhs