/sootr/media/post_banners/3e06d73bb7163972060b84e525f8a4c01865f8d46a0d637fce8888254279024d.jpeg)
BHOPAL. बीजेपी सरकार (BJP government) की चिंतन बैठक के बाद अब बीजेपी संगठन (BJP organization) पचमढ़ी (Pachmarhi) का रुख करने जा रहा है। पचमढ़ी की वादियों में बीजेपी मिशन 2023 फतह का रोडमैप तैयार करेगी। बीजेपी प्रदेश कार्य समिति (BJP State Working Committee) की बैठक पचमढ़ी मे होगी। ये बैठक 24 अगस्त से 26 तक होगी। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने 24 अगस्त से होने वाली विभागों की समीक्षा बैठक टाल दी हैं। पहले विभागीय समीक्षा बैठकें (Departmental Review Meeting) 24 अगस्त से 5 सितंबर तक होनी थी। अब 1 सितंबर से समीक्षा बैठक करने की तैयारी की जा रही है।
पहले होगा नेताओं का प्रशिक्षण
पचमढ़ी में कार्यसमिति की बैठक के पहले पार्टी का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण (State Level Training) भी होगा। ये प्रशिक्षण 24 अगस्त से होगा जो 26 अगस्त को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के साथ संपन्न होगा। इसमें प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शामिल होंगे।
मिशन 2023 का रोडमैप
बीजेपी की कार्यसमिति में पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की जाएगी। ये बैठक खासतौर पर आने वाले विधानसभा चुनावों का रोडमैप तैयार करने पर फोकस होगी। बैठक में चुनाव के नजरिए से महत्वपूर्ण कार्यक्रम तय किए जाएंगे जिनको पूरा करने के लिए नेताओं की जिम्मेदारी तय की जाएगी।