बुरहानपुर. बुरहानपुर (Burhanpur) जिले में राशन की कालाबाजारी की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच लालबाग थाना पुलिस ने 14 दिसंबर की देर रात ग्राम पातोड़ा (Patoda) के रोड़ पर स्थित गोदम पर छापेमार (Raider) कार्रवाई की। जहां से पुलिस (Police) गेहूं, चावल से भरे ट्रक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं। वेयर हाऊस से लाया गया ऱाशन दुकान का गेहूं चावाल निजी गोदाम में उतारा जा रहा था। भाटिया, औऱ सुपर ट्रांसपोर्ट की पार्टनरशिप में चल रहे वेयर हाउस से गेहूं चावल लेकर आयशर ट्रक देर रात ग्राम झिरपंजारिया के निकला था। लालबाग थाना पुलिस को देर रात सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनाज का अवैध परिवहन करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सुचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम पातोड़ा के निजी गोदाम में दबिश दी जहां पर पीडीएस का गेहू चावाल ट्रक से उतारा जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर गोदाम को सील कर दिया है।
रात के अंधेरे में राशन की काला बाजारी
रात के अंधेरे राशन की कालाबाजारी का खेल प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है। लेकिन इसकी भनक तक अधिकारियों को नही है। जिले में सक्रिय राशन माफिया के द्वारा पीडीएस के अनाज की कालाबाजारी की जा रही है। रात के अंधेरे में ट्रकों से गेंहू चावाल से भरे ट्रक वेयर हाऊस से निकलते है जरुर है लेकिन अनाज राशन दुकानों की जगह कही और पहुंच जाता है। ग्राम झिरंपजारिया के लिए हर माह वेयरहाऊस से करीब 161 टन अनाज निकलता है लेकिन अनाज झिरपंजारिया न पहुंच कर ग्राम पातोड़ा के गोदाम में खाली कर लिया जाता है पुलिस को ग्राम झिरपंजारिया के ग्रामीणों ने अनाज की कालाबाजारी की सुचना दी थी जिसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर गोदाम पर पहुंच कर आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर मामले से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है।
वेयर हाऊस से गोदाम कैसे पहुंचा अनाज
पुलिस के इस बात की जानकारी जुटा रही हैं। की वेयर हाऊस से निकलने वाला आनाज राशन दुकानों की बजाए निजी गोदाम कैसे पहुचा था। जिस वेयर हाउस से अनाज गोदाम तक पहुंचा था। उसके संचालकों से जब पुलिस ने पूछताछ की तब उनका कहना था की इस बारे में उन्हे कोई जानकारी नही है की अनाज राशन दुकान की जगह गोदाम कैसे पहंच गया। हमारे द्वारा अनाज झिर पंजारिया के लिए भेजा गया था
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube