Bhopal: मप्र बोर्ड की 12वीं की पूरक परीक्षा 20 जून को, 10वीं की 21 से 

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
Bhopal: मप्र बोर्ड की 12वीं की पूरक परीक्षा 20 जून को, 10वीं की 21 से 

Bhopal: मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा में आंशिक संशोधन किया गया है। 12वीं के सभी विषयों की  पूरक परीक्षाएं परीक्षा 20 जून और 10वीं की परीक्षा 21 जून से शुरू होकर 1 जुलाई तक चलेंगी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की तरफ से बताया गया कि हायर सेकेंडरी व्यावसायिक (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा 21 से 30 जून तक होगी। परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होंगी। 10वीं  का 24 जून को सामाजिक विज्ञान का पेपर होना था, लेकिन बदलाव करते हुए इसे 29 जून कर दिया गया है। वहीं, 25 जून को होने वाला विज्ञान का पेपर अब एक जुलाई को होगा। 28 व 29 को होने वाली संस्कृत, मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी भाषा का पेपर 23 जून को होगा।



www.mpbse.nic.in पर देखें शेड्यूल



सभी परीक्षाएं सुबह 9 से 12 बजे के बीच निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। संशोधित पूरक परीक्षा कार्यक्रम विद्यार्थी मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देख सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा की अंकसूचियां जिले स्तर पर सभी समन्वय संस्थाओं को सौंपी जा चुकी हैं। सभी संस्था प्राचार्य अपने-अपने संस्थान की अंकसूचियां निर्धारित समन्वय संस्थान से प्राप्त कर विद्यार्थियों को वितरित कर सकते हैं। डीएलएड (द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष-2022 की मुख्य परीक्षा के परीक्षार्थी 8 से 15 जून तक नियत शुल्क के साथ आनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। संबंधित संस्थाएं नियत तिथि तक विद्यार्थियों के आनलाइन आवेदन-पत्र भर सकेंगी। इसके बाद अंतिम तिथि में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाएगी।

 


हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा पूरक परीक्षा High School and Higher Secondary Examination Board of Secondary Education supplementary exam schedule माध्यमिक शिक्षा मंडल supplementary exam मप्र बोर्ड परीक्षा केंद्र Madhya Pradesh Board