भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने 6 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस (video conference) के माध्यम से उज्जैन (Ujjain) जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अपनी ओर से व्यवस्थाएं पूरी रखें। समय-समय पर व्यवस्थाओं की समीक्षा (review) की जाए। इनका फॉलोअप लिया जाए। कोविड केयर सेन्टर (Kovid Care Center), होम आइसोलेशन (home isolation), ऑक्सीजन (oxygen) उपलब्ध कराने वाली समितियों को पुन: प्रारम्भ करें। कोविड संक्रमित ऐसे मरीज, जिनमें गंभीर लक्षण नहीं हैं उन्हें होम आइसोलेशन (home isolation) में ही रखा जाए। अपनी ओर से सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द रखें।
मुख्यमंत्री ने की उज्जैन प्रशासन की तारीफ : कोविड संक्रमण की उज्जैन में समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि वर्तमान में उज्जैन में 92 एक्टिव केसेज हैं। मुख्यमंत्री ने उज्जैन में कोविड की टेस्टिंग की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां टेस्टिंग अच्छी की जा रही है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि वर्तमान में केवल चार मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। 92 एक्टिव केसेज में से 90 केस उज्जैन के और दो नागदा के है। 44 प्रकरणों की ट्रेवल हिस्ट्री है। इसके अलावा 24 प्रकरणों में कॉन्टेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री पाई गई है। वर्तमान में 60 वर्ष की आयु से अधिक के केवल छह प्रकरण हैं।
जिला प्रशासन की तैयारी पूरी : उज्जैन जिले में कोविड केयर सेन्टर और फीवर क्लिनिक पूरी तरह से सक्रिय हैं। जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से दिन में दो बार पूछताछ की जा रही है। उन्हें दवाईयों का किट भेज दिया गया है। जिले में दवाईयां और अन्य सभी आवश्यक चीजें उपलब्ध हैं। उज्जैन जिले में वर्तमान में 11 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हैं। ऑक्सीजन की शुद्धता चेक कर ली गई है। कलेक्टर ने कहा कि गुरुवार से मास्क नहीं पहनने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाइन भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि मास्क पहनने का पालन लोगों से सख्ती से करवाएं। साथ ही आने वाले पर्वों में किसी भी प्रकार के मेले आयोजित नहीं किए जाएंगे।