कड़ाके की ठंड: MP में संक्रांति तक रहेगी ठिठुरन, 20 जनवरी के बाद फिर होगी बारिश

author-image
एडिट
New Update
कड़ाके की ठंड: MP में संक्रांति तक रहेगी ठिठुरन, 20 जनवरी के बाद फिर होगी बारिश

बारिश थमने के बाद एमपी में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। प्रदेश में सर्द हवाएं कंपकंपी छुड़ा रही हैं। भोपाल-इंदौर और दूसरे अन्य शहरों में तो रात का पारा 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। कुछ हिस्सों में तो तापमान 5 डिग्री से भी नीचे रिकॉर्ड हुआ।मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक अगले 3 दिन तक इसी तरह ठंड पड़ेगी। 



प्रदेश में शीतलहर, फिर होगी बारिश: 20 जनवरी के बाद प्रदेश में एक बार फिर बारिश होने की संभावना है। यह इस सीजन का आखिरी सिस्टम हो सकता है।मध्यप्रदेश में ठंड का आलम यह है कि दिन में पारा 20 डिग्री और रात में 10 डिग्री के नीचे लुढ़क चुका है। लगभग सभी इलाकों में जोरदार ठंड पड़ रही है। धार, गुना, राजगढ़, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन में तो पारा 6 डिग्री के नीचे चला गया। ग्वालियर और इंदौर में यह 7 डिग्री पर अटका हुआ है। 



इस वजह से पड़ रही ठंड: उत्तरी राजस्थान के ऊपर चक्रवाती गतिविधियां बनी हुई हैं। हरियाणा में भी साइक्लोन है। दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उत्तरी कोंकण क्षेत्र से लेकर दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश और झारखंड तक एक ट्रफ लाइन है। यही गतिविधियां चक्रवाती रूप में हैं। इन्हीं कारणों से मध्यप्रदेश में ठंड पड़ रही है।


MP Weather update Cold day winter season Hail Rained sankranti Malwa Region