MP: कमलनाथ ने किससे कहा- जिसको जाना है अभी जाए, कल धोखा मत देना; कांग्रेस विधायकों का संगठन के साथ हुआ मंथन

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
MP: कमलनाथ ने किससे कहा- जिसको जाना है अभी जाए, कल धोखा मत देना; कांग्रेस विधायकों का संगठन के साथ हुआ मंथन

BHOPAL. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने विधानसभा प्रभारियों और जिला अध्यक्षों को बुलाकर साफ-साफ कह दिया कि जिसको रहना है रहे, जिसको जहां जाना जाए लेकिन कल को धोखा मत देना। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई इस बैठक में कमलनाथ के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, सुरेश पचौरी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह समेत सभी बड़े नेता मौजूद थे। इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए बूथ तक जाने के निर्देश दिए गए। कमलनाथ की आवाज में तल्खी के साथ चेतावनी और हिदायत भी थी। दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि बात अब अभी नहीं तो कभी नहीं की है। यदि 2023 और 2024 में चूक गए तो हम सालों पीछे चले जाएंगे। कमलनाथ ने ये भी कह दिया जिनके पास दो पद हैं वे आज ही एक पद छोड़ दें। जो विधायक जिला अध्यक्ष हैं वे जिला अध्यक्ष पद पर न रहें। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि हम हमेशा एक व्यक्ति एक पद के पक्षधर रहे हैं। 



कांग्रेस पार्टी



रैली में गाड़ियां तो 200 लेकिन हारे 50 हजार से



कमलनाथ ने कहा कि मुझे पता है कि निकाय चुनाव में किसने-किसके साथ मिलकर काम किया। रैलियों में 200 गाड़ियां लेकिन हारे 25 हजार, 50 हजार से। जिला अध्यक्ष बता दें कि कौन-कौन ब्लॉक अध्यक्ष हटाना है। कमलनाथ ने विधायकों को इशारों में समझाया कि कौन काम कर रहा है मुझे सब जानकारी है। आपसे ज्यादा तो बाल कांग्रेस में उत्साह है। कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि काम अब गंभीरता से होगा। हर काम का आंकलन होगा, किसने क्या काम किया, उसकी पूरी रिपोर्ट बनेगी। 




— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 25, 2022



काम करे या पद छोड़े



कमलनाथ कहा कि जो पद पर है उसे काम करना पड़ेगा या पद छोड़ना पड़ेगा। जो काम करेगा उसका प्रमोशन होगा जो बैठा रहेगा वो पद से जाएगा। कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया ने कहा कि अब काम से समझौता नहीं होगा, ये बात सबको समझाई गई है। काम करो या पद छोड़ो का फॉर्मूला लागू किया गया है।




— MP Congress (@INCMP) August 25, 2022


पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव पहुंचे बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विधायकों से की बात विधानसभा चुनाव की बैठक हुई एमपी कांग्रेस नेता की बैठक हुई former state president Arun Yadav reached the meeting कमलनाथ ने विधायकों के साथ की मीटिंग एमपी कांग्रेस की बैठक former Chief Minister Digvijay Singh spoke to MLAs Assembly election meeting held MP Congress meeting MP Congress leader met Kamal Nath held a meeting with MLAs