Madhya Pradesh: राज्य में तेज बारिश होने की संभावना; मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट किया जारी , जानें अपने इलाके के आसार

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
Madhya Pradesh: राज्य में तेज बारिश होने की संभावना; मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट किया जारी , जानें अपने इलाके के आसार

BHOPAL. मध्य प्रदेश में भारी बारिश (rain) की संभावना बन रही है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने राज्य में ऑरेंज (Orange Alert) और यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी करते हुए उम्मीद जताई है कि MP के आधे से ज्यादा हिस्से में तेज बारिश होगी। बीते रोज प्रदेश के महाकौशल (Mahakaushal), बुंदेलखंड (Bundelkhand) और बघेलखंड (Baghelkhand) में अच्छी बारिश हुई है। इन हिस्सों में हुई बारिश के चलते नदी-नाले उफना पर आ गए। वहीं खबर मिली है कि बुंदेलखंड के छतरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से महिला और बच्चे की मौत हो गई। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी आज बारिश के आसार हैं। यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है।



इन जिलों में होगी भारी बारिश



मौसम विभाग (Meteorological Department) की माने तो ग्वालियर में तेज बारिश होगी। भोपाल संभाग, चंबल संभाग और मालवा-निमाड़ के इलाकों में बारिश का यलो अलर्ट जारी हुआ है। आपको बता दें कि यलो अलर्ट का मतलब तेज बारिश होता है। अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, उमरिया, निवाड़ी और छतरपुर  में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि एक ट्रफ लाइन राजस्थान से एमपी होते हुए जा रही है। अरब सागर से नमी मिलने से प्रदेश में इसका असर भी शुरू हो चुका है। अगले 4 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा।



जून में सामान्य से 23% कम हुई बारिश 



मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने मंगलवार 28 जून के आंकड़ों को जारी करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में मॉनसून अभी रफ्तार नहीं पकड़ पाया है। एक जून से लेकर 28 जून तक बारिश के आंकड़ों को जारी करते हुए मौसम विभाग ने बताया कि मध्यप्रदेश में 28 जून तक जितनी बारिश होनी चाहिए थी उससे 23% कम बारिश हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 26% तो पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 21% कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Meteorological Department मौसम विभाग Bundelkhand बुंदेलखंड Mahakaushal महाकौशल Rain बारिश Orange Alert yellow alert Baghelkhandak ऑरेंज अलर्ट यलो अलर्ट बघेलखंडक