कम पढ़े लिखे लोगों के लिए सरकारी नौकरी Government Jobs) करने का सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court Jobs) ने ग्रुप डी के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनमें ड्राइवर, वॉचमैन, माली और स्वीपर के 708 पदों पर भर्तियां शामिल है। इन विभिन्न पदों पर 8वीं और 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर है वैकेंसी
ड्राइवर - 69
वॉचमैन/ मेंटर/वाटर कैरियर - 475
माली - 51
स्वीपर - 113
आयु सीमा
आवेदकों की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होना चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
ऐसे होगा सिलेक्शन
नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रुप डी के इन पदों में से कुछ पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन परीक्षा के आधार पर होगा। वहीं कुछ पदों पर इंटरव्यू के जरिए सिलेक्शन किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 28 दिसंबर 2021 है।
इतनी होगी एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 216.70 रुपये है। OBC, SC/SCT कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 116.70 रुपये है। एप्लीकेशन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा की जा सकती है।
आवेदन करने की प्रोसेस
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://mphc.gov.in पर जाकर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट के रिक्रूटमेंट सेक्शन में आपको भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा। जिसे भरकर आप जमा कर दें।