New Update
/sootr/media/post_banners/d820959cb4444252072725c25300f31ab12d36cce026303f5b1b0624e5dff72b.jpeg)
इंदौर में कोरोना का विस्फोट हुआ है। यहां एक दिन में 512 नए केस आए हैं। साढ़े सात महीने पहले 27 मई को 527 मरीज मिले थे। भोपाल में 192 केस मिले हैं। पूरे प्रदेश में 24 घंटे के दौरान 1033 केस सामने आए हैं। यहां अब संक्रमण दर 1% हो गई है। महामारी पर काबू पाने के लिए संक्रमण दर का 1% प्रतिशत से कम रहना जरूरी होता है।
Advertisment
MP में 1% हुई संक्रमण दर: एमपी में तीसरी लहर आ चुकी है। भोपाल AIIMS और आइशर हेल्थ सेंटर में 10-10 डॉक्टर पॉजिटिव आए हैं। शिवपुरी में SP राजेश चंदेल और मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर पॉजिटिव आए हैं।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह से मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का और कड़ाई से पालन करवाने को कहा है।
प्रदेश में ये रहेंगे प्रतिबंध
- स्कूल: छात्र-छात्राओं की 50% उपस्थिति रहेगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us