JABALPUR:मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ के चुनाव,न्यायाधीश सुबोध कुमार बने अध्यक्ष, ऑनलाइन चुनाव का हुआ नवाचार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ के चुनाव,न्यायाधीश सुबोध कुमार बने अध्यक्ष, ऑनलाइन चुनाव का हुआ नवाचार

Jabalpur. मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर इंदौर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबोध कुमार जैन 567 वोट हासिल कर निर्वाचित हुए। मुकाबले में सुबोध कुमार के इतर 5 और प्रत्याशी मैदान में थे। जैन ने 1990 में सिविल जज क्लास-2 के रूप में न्यायिक सेवा में प्रवेश किया था। मुख्य चुनाव अधिकारी और भोपाल की प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरीबाला सिंह ने बताया कि रविवार को आयोजित न्यायाधीश संघ के वर्चुअल महाधिवेशन में 1600 न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया। 





ऑनलाइन हुआ मतदान




इस दौरान ऑनलाइन मतदान में 1479 न्यायिक अधिकारियों ने मतदान किया। संघ का कार्यकाल 2 साल के लिए होगा। सिंह ने बताया कि ऑनलाइन चुनाव कराकर समय और खर्च दोनों को बचाया गया है। वहीं न्यायिक कार्य में कोई बाधा भी नहीं आई। 





आईटी विंग ने कराए चुनाव




मप्र न्यायाधीश संघ के ऑनलाइन चुनाव हाईकोर्ट की आईटी विंग  ने कराए। न्यायिक अधिकारियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मतदान के लिए ओटीपी भेजे गए। जिसके जरिए न्यायिक अधिकारियों ने अपने कार्यस्थल से ही गुप्त मतदान कर चुनाव में हिस्सा लिया।


जबलपुर Jabalpur जबलपुर न्यूज़ वर्चुअल महाधिवेशन Jabalpur News न्यायाधीश सुबोध कुमार ऑनलाइन चुनाव मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ SUBODH KUMAR JAIN MP JUDGES ASSOSIATION Indore