Madhya Pradesh: नगर परिषद चुनाव के परिणाम हुए जारी, कांग्रेस और BJP में जोरदार टक्कर; 169 परिषदों में से 100 ज्यादा बीजेपी के पास

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
Madhya Pradesh: नगर परिषद चुनाव के परिणाम हुए जारी, कांग्रेस और BJP में जोरदार टक्कर; 169 परिषदों में से 100 ज्यादा बीजेपी के पास

 BHOPAL. मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के दूसरे चरण में हुए मतदान की काउंटिंग हो रही है। एमपी की 169 नगर परिषदों के चुनावों के नतीजे 20 जुलाई को घोषित हुए। बीजेपी और कांग्रेस में सीधा मुकाबला देखने को मिला है। सुबह 9 बजे से काउंटिंग जारी है। कुछ जगहों पर एसपी, बीएसपी और आप जैसी पार्टियों की उपस्थिति देखने को मिली। 





प्रमुख नगर परिषदों में ऐसे रहे परिणाम





रायसेन जिले की गैरतगंज नगर परिषद में निर्दलीयों का कब्जा हो गया है। यहां 9 निर्दलीय, 2 बीजेपी और 3 कांग्रेस प्रत्याशी जीते हैं। खंडवा जिले की दोनों नगर परिषद पर बीजेपी का कब्जा हुआ। मूंदी में पार्टी को 7 सीटें मिलीं। कांग्रेस को 6 और अन्य को 2 सीटें मिलीं। वहीं पंधाना परिषद में 11 पर बीजेपी और 4 पर कांग्रेस को जीत मिली। सागर जिले की तीन परिषदों मालथौन, बांदरी और बरोदियाकलां में बीजेपी ने सभी 15-15 सीटें जीतते हुए, कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया। सीहोर जिले के शाहगंज में बीजेपी की एकतरफा जीत, सभी 15 सीटों पर कब्जा जमाया। बुदनी में 15 में से 14 सीट पर पार्टी को जीत मिली। कांग्रेस का सिर्फ 1 प्रत्याशी जीता। रेहटी में बीजेपी को 12 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलीं। उमरिया जिले के मानपुर में भी अन्य को बीजेपी-कांग्रेस से ज्यादा सीटें मिलीं। यहां अन्य ने 8 तो बीजेपी ने 4 और कांग्रेस ने 3 सीटें जीतीं। शिवपुरी जिले की पोहरी नगर परिषद में निर्दलीयों की धूम। यहां बीजेपी के 4, कांग्रेस के 5 और सबसे ज्यादा 5 निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई। पिछोर नगर परिषद 6 कांग्रेस, 6 बीजेपी और 3 निर्दलीय। मगरौनी नगर परिषद में 7 पर बीजेपी, 5 पर कांग्रेस और 3 निर्दलीय जीते हैं।

















राजगढ़



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









कुरावर



08



05



02









बोड़ा



06



04



05









पचोर



08



04



03









खिलचीपुर



08



06



01









जीरापुर



11



03



01









माचलपुर



08



05



02









तलेन



09



03



03









छापीहेड़ा



08



05



02























रायसेन



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









सांची



13



01



01









गैरतगंज



02



03



10









औबेदुल्लागंज



12



02



01









सुल्तानपुर



06



06



03









उदयपुरा



10



05



00























सीहोर



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









जावर



10



03



02









कोठरी



05



07



03









इछावर



08



04



03









नसरूल्लागंज



12



02



01









बुदनी



13



00



02









रेहटी



12



01



02









शाहगंज



15



00



00























विदिशा



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









कुरवाई



04



09



02









लटेरी



09



04



02









शमशाबाद



12



01



02























खरगोन



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









कसरावद



04



10



01









करही-पाडल्याखुर्द



08



07



00









बिस्टान



08



05



02























खंडवा



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









मूंदी



07



06



02









पंधाना



11



04



00























धार



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









माण्डव



11



04



00























झाबुआ



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









मेघनगर



08



06



01























बड़वानी



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









ठीकरी



08



05



02









निवाली बुजुर्ग



09



01



05























गुना



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









चाचौड़ा-बीनागंज



08



02



05









कुंभराज



06



07



02









आरोन



03



12



00









मघुसूदनगढ़



05



04



06























शिवपुरी



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









बैराढ़



11



02



02









कोलारस



06



01



08









करैरा



08



03



04









पिछोर



06



06



03









पोहरी



04



05



06









मगरौनी



07



05



03























अशोकनगर



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









मुंगावली



06



05



04









ईसागढ़



11



01



03









पिपरई



07



06



02























दतिया



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









भांडेर



09



02



04









सेंवढ़ा



09



02



04









इन्दरगढ़



09



03



03























जबलपुर



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









शाहपुरा



11



01



03









मझौली



09



04



02









कटंगी



09



02



04









पाटन



11



03



01























छिंदवाड़ा



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









बड़कुही



04



11



00









लोधीखेड़ा



05



08



02









पिपलानारायणवार



07



08



00









चांदमेटा बुटारिया



03



11



01









बिछुआ



12



01



02









चांद



07



08



00









न्यूटन चिखली



05



09



01























सिवनी



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









छपारा



05



01



04









केवलारी



09



03



03























बालाघाट



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









कटंगी



06



07



02









लांजी



07



04



04























कटनी



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









बरही



08



06



01























उज्जैन



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









तराना



04



09



01









माकड़ौन



10



04



01









उन्हेल



07



04



04























नीमच



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









नयागांव



04



07



04









जावद



13



02



00









डिकेन



01



00



01









रतनगढ़



10



03



02









सिंगोली



09



03



03









सरवनिया महाराज



11



04



00









मनासा



11



03



01









कुकड़ेश्वर



08



04



03









रामपुरा



05



01



02









अठाना



04



00



01























रतलाम



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









नामली



06



03



06









पिपलौदा



05



01



09









बड़ावदा



05



05



05









धामनोद



11



01



03























शाजापुर



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









पानखेड़ी



08



06



01









अकोदिया



08



06



01









पोलायकलां



06



06



03























आगर-मालवा



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









कानड़



07



06



02









नलखेड़ा



09



03



03









सुसनेर



10



04



01









सोयतकलां



10



02



03









बडागांव



06



08



01























मंदसौर



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









मल्हारगढ़



09



05



01









नारायणगढ़



10



04



01









पिपल्यामंडी



08



05



02









सीतामऊ



14



01



00









शामगढ़



07



06



02









सुवासरा



09



06



00









भानपुरा



05



09



01









गरोठ



08



07



00









भैंसोदा



07



06



02























देवास



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









टोंकखुर्द



05



00



10









भौंरासा



08



06



01









सोनकच्छ



04



05



06









पीपलरावां



12



00



03























सागर



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









बंडा



09



04



02









शाहगढ़



08



04



03









राहतगढ़



10



03



02









मालथौन



15



00



00









बांदरी



15



00



00









बरोदियाकलां



15



00



00























छतरपुर



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









बारीगढ़



11



00



04









लवकुशनगर



06



03



06









चन्दला



06



04



05









नौगांव



05



08



07









गढ़ीमलहरा



08



07



00









बिजावर



07



01



06









सटई



00



13



02









बड़ामलहरा



05



06



04









घुवारा



05



04



06









बकस्वाहा



08



06



01























दमोह



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









पटेरा



07



06



02









तेंदूखेड़ा



08



05



02























टीकमगढ़



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









बड़ागांव धसान



07



03



05









कारी



05



02



08









जतारा



07



01



07









पलेरा



06



02



05









लिधौरा



09



01



05























निवाड़ी



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









जैरोन



03



10



02









पृथ्वीपुर



08



06



01























पन्ना



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









पवई



10



03



02









अमानगंज



08



04



03









गुन्नौर



10



01



04























रीवा



बीजैपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









गोविंदगढ़



07



04



04









गूढ़



08



03



04









मनगंवा



07



06



02









सिरमौर



11



02



02









बैकुंठपुर



09



04



02









सेमरिया



09



03



03









त्योंथर



07



03



05









चाकघाट



08



02



05









डभौरा



06



04



05























सीधी



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









मझौली



11



02



02









चुरहट



03



10



02









रामपुर नैकिन



08



07



00























सतना



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









नागौद



05



06



04









रामपुर बघेलान



11



02



02









न्यू रामनगर



09



05



01









अमरपाटन



06



08



01









कोटर



10



01



04























नर्मदापुरम



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









बनखेडी



11



02



02









माखन नगर



06



06



03























बैतूल



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









भैंसदेही



11



04



00









घोड़ाडोंगरी



05



08



02









बैतूल बाजार



12



03



00























शहडोल



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









ब्योहारी



07



02



06









खांड



02



05



07









बकहो



09



01



06























उमरिया



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









मानपुर



04



03



08























अनूपपुर



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









बनगंवा



05



01



09









डोला



06



04



05









डूमरकछार



10



00



05























भिंड



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









फूप



04



02



09









अकोड़ा



04



03



08









मौ



07



03



05









मेहगांव



04



08



03









गोरमी



06



07



02









मालनपुर



07



02



06























श्योपुर



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









विजयपुर



06



06



03























मुरैना



बीजेपी



कांग्रेस



आप/अन्य/निर्दलीय









बानमोर



08



04



03









झुण्डपुरा



05



04



06









कैलारस



09



03



03









जौरा



07



04



07









Madhya Pradesh मध्यप्रदेश CONGRESS कांग्रेस BJP बीजेपी elections चुनाव नगर परिषद NAGAR PARISHAD Local body elections लोकल बॉडी इलेक्शंस