भिंड. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे भिंड के एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को सार्वजनिक तौर पर डांट लगाते हुए दिख रहे हैं। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गणतंत्र दिवस (Republic Day) कार्यक्रम में शामिल होने भिंड आए थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान अव्यवस्था को देखकर उन्होंने SDM को फटकार लगाई।
मंत्री ने नाराजगी जाहिर की : गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड ग्राउंड में दो सांड घुस गए और मंच तक तक धमाचौकड़ी मचाई थी। वहीं जिले में लगातार बढ़ रही शिकायतों और सीएम हेल्पलाइन जैसे मामलों को लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नाराजगी जाहिर की। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद वे सीधे सर्किट हाउस पहुंचे, जहां से रवाना होते हुए उन्होंने एसडीएम उदय सिंह सिकरवार ने वहां मौजूद भीड़ के सामने ही अव्यवस्थाओं को लेकर फटकार लगा दी।
SDM से ये कहा : अव्यवस्थाओं से नाखुश मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने एसडीएम से कहा "तुम्हारी व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं। मैंने कलेक्टर को भी बहुत डांटा है। व्यवस्थाओं को ठीक करो नहीं तो घर जाओ।" एसडीएम को मंत्री द्वारा लगाई गई फटकार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है।