मध्यप्रदेश: जबलपुर में पैथोलॉजी का फर्जीवाड़ा, लोगों की जान से किया जा रहा खिलवाड़

author-image
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश: जबलपुर में पैथोलॉजी का फर्जीवाड़ा, लोगों की जान से किया जा रहा खिलवाड़

जबलपुर. शहर में अवैध रूप से चल रही पैथोलॉजी सेंटरों (Pathology Centres) पर सीएमएचओ (CMHO) ने अपनी खुफिया टीम से मिले फीडबैक (Feedback) पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। इसी के तहत गढ़ा क्षेत्र में एसएलआर लैब सील (SLR Lab Seal) कर दी गई है। सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया (CMHO Dr. Ratnesh Kuraria) के निर्देशन में विभाग के फ्लाईंग स्क्वॉड ने 29 दिसंबर को बड़ी कार्रवाई करते हुए रामपुर क्षेत्र में स्थित एक कलेक्शन सेंटर (Collection Center) पर छापा मारकर कार्रवाई की।

चार साल से रजिस्टर्ड नहीं पैथकेयर लैब

बताया जाता है यह कलेक्शन सेंटर तीन बड़े लोगों के नाम पर दर्ज था। जब इस संबंध में टीम ने जानकारी मांगते हुए तीनों लोगों से बात की, तो उस कलेक्शन सेंटर ने पैथकेयर का नाम बताया जो कि मार्बल सिटी अस्पताल के बेसमेंट में संचालित की जाती है। इसके बाद टीम मार्बल सिटी अस्पताल गई और पैथ केयर से सीएमएचओ का रजिस्ट्रेशन मांगा, तब पता चला कि पिछले 4 साल से संचालित पैथकेयरलैब्स सीएमएचओ कार्यालय में रजिस्टर्ड नहीं है और इसके अलावा वह 30 से ज्यादा कलेक्शन सेंटर चला रहा है। 

आउट सोर्स के रूप में एग्रीमेंट

मार्बल सिटी अस्पताल संचालक का कहना है कि हमारा पैथकेयर के साथ आउट सोर्स एजेंसी के रूप में एक एग्रीमेंट है, यदि वह बाहर कलेक्शन करता है तो उसको हम नोटिस देंगे। जांच में कुल मिला कर पैथकेयरलैब्स के 30 से ज्यादा कलेक्शन सेंटर के नाम सामने आए हैं जिन्हें कि वह पिक अप प्वाइंट साइड लैब कलेक्शन सेंटर अलग-अलग नामों से चला रहे थे। तत्पश्चात जांच अधिकारी डॉक्टर केके वर्मा ने तत्काल प्रभाव से रामपुर स्थित कलेक्शन सेंटर के साथ-साथ पैथकेयर बंद करने के निर्देश दे दिए। इस विषय में अस्पताल प्रशासन से भी बात की गई और नए मापदंडों के अनुसार उनकी भी जांच की जा रही है। आज की कार्रवाई में डॉक्टर केके वर्मा के साथ डॉक्टर एहतेशाम अंसारी, डॉ विभोर हजारी और डॉक्टर प्रियंक दुबे शामिल थे ।

Madhya Pradesh Jabalpur Feedback CMHO Pathology Centres SLR Lab Seal CMHO Dr. Ratnesh Kuraria Collection Center