/sootr/media/post_banners/31ee2a934c8e95d481c81b6737954d11b17a9a34bc8d1110725e564007224cd4.jpeg)
गुना. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) बीजेपी (BJP) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसकी गवाही बीजेपी नेताओं के लैटर दे रहे हैं। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को हराकर संसद पहुंचे केपी यादव (KP Yadav) ने बीते दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में सिंधिया समर्थकों (Scindia supporters) पर पार्टी का अनुशासन बिगाड़ने का आरोप लगाया था। साथ ही पार्टी नेतृत्व को आगाह किया था कि सिंधिया समर्थकों के कारण पार्टी को भारी नुकसान हो सकता है। अब इसके जवाब में सिधिया के समर्थक रामकुमार दांगी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने गुना-शिवपुरी के सांसद के.पी. यादव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया की लोकप्रियता को धूमिल किया है। इसलिए उन पर कार्रवाई की जाए।
ये लिखा पत्र में : सिंधिया समर्थक ने अपने पत्र में लिखा- समाचार पत्रों और सोशल मिडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि गुना-शिवपुरी सांसद के.पी. यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश शासन के कुछ मंत्रीगण सहित बीजेपी नेताओं पर अनर्गल आरोप लगाए हैं, जो निराधार हैं। जबकि सच्चाई यह है कि के.पी. यादव द्वारा क्षेत्र के विकास में आज तक कोई भी कार्य न कराने से जन समुदाय काफी नाराज है। के.पी. यादव को ज्ञात होना चाहिए कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा मंत्री सिंधिया को उनके राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रसेवा की भावना से प्रेरित होकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई है। बीजेपी की नीतिरीति के अनुरूप जो कार्य कर देश में नित्य नये आयाम स्थापित कर रहे है। सिंधिया की कार्यशैली और पार्टी के प्रति समर्पण भावना का उल्लेख राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री के द्वारा समय-समय पर किया गया है। सांसद के.पी. यादव को ज्ञात होना चाहिए की ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने राजनैतिक जीवन को दांव पर लगाकर म.प्र. में बीजेपी की सरकार बनबाई है।
पार्टी से ये मांग की : राजकुमार दांगी ने शिवपुरी जिला बीजेपी अध्यक्ष राजू बाथम को घेरते हुए कहा कि उनकी नाकामी स्पष्ट नजर आ रही है, जो सिंधिया के कई बार शिवपुरी आगमन पर शिवपुरी विधानसभा के मण्डल अध्यक्षों को भी प्रोटोकॉल नहीं सीखा पाए। उन्होंने बीजेपी नेतृत्व से आग्रह किया कि राजू बाथम को तत्काल पद से हटाया जाए। क्योंकि जिला अध्यक्ष संगठन चलाने में बहुत ही नाकाम है। साथ ही शिवपुरी-गुना सांसद के.पी. यादव द्वारा क्षेत्र का विकास न करना और अपना ही खुद का झूठ और निराधार रोना रोते रहना बार-बार ऐसा करने से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है इसलिये उन्हें भी तत्काल म.प्र. बीजेपी प्रवक्ता पद से हटाया जाए।