जबलपुर.
नेताओं का दिल्ली (Delhi) जाने से बेहतर है लोगों तक योजनाओं का पहुंचाना और उनका विकास करना। नसीहत और तंज भरा बयान जबलपुर (Jabalpur) पहुंचे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पीडब्ल्यूडी (PWD) मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने दिया है। दरअसल गोपाल भार्गव मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनसे हाल ही में नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के दिल्ली दौरे पर प्रतिक्रिया चाही गई। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि मैं दिल्लीवादी नहीं हूं। माना जा रहा कि गोपाल भार्गव का बयान भोपाल के राजनीतिक गलियारों में मची उठा पटक का संकेत है।
मेरा दिल्ली आने जाने पर विश्वास नहीं :
पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं फिलहाल बीजेपी का वरिष्ठ विधायक और मंत्री भी हूं। मैं कभी भी दिल्लीवादी नहीं रहा और कभी भी दिल्ली दौरों पर भरोसा नहीं किया। उन्होंने बीजेपी को अनुशासन वाली पार्टी बताया और कहा कि पार्टी में सिफारिश, लॉबिंग या लाइजनिंग की कोई भी जरूरत नहीं पड़ती है। जहां तक दिल्ली रन की बात है तो उनका दिल्ली आने जाने पर विश्वास नहीं है।
बीजेपी में सियासी हलचल :
गौरतलब है कि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कल अचानक दिल्ली पहुंचे थे। खबरें थी कि उन्होंने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया है और किसी गोपनीय बैठक में हैं। कुछ माह पहले भी उनका दिल्ली दौरा चर्चाओं में रहा था। देर रात तक दिल्ली-भोपाल की सियासी उठापटक के बीच फिलहाल किसी भी बदलाव की तस्वीर साफ नहीं हुई है। लेकिन फिर भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दिल्ली दौरे से प्रदेश में बढी सियासी हलचल, बीजेपी नेताओं को मंत्री गोपाल भार्गव का नसीहत भरा बयान और विशेष तौर पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को असहज कर सकता है।