Bhopal. मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी राइफल, पिस्टल और शॉटगन के टैलेंट को प्रदेश में ढूंढेगी। ये टेलेंट सर्च 15 से 17 मई तक चलेगा। ये हर जिले में अलग समय और अलग तारीख पर किया जाएगा। इसका सबसे पहला ट्रायल गुना और शिवपुरी में होगा। हालांकि इसमें अशोकनगर के खिलाड़ी भी ट्रायल दे सकेंगे।
ये युवा हो सकेंगे शामिल
ट्रेनर टैलेंट सर्च में 13 से 16 साल उम्र के युवा शामिल हो सकेंगे। पहले उनका ट्रायल लिया जाएगा। ट्रायल में युवा की ऊंचाई, वजन और उम्र को देखा जाएगा। इसके बाद उनके टैलेंट के आधार पर उनका सलेक्शन किया जाएगा। टैलेंट सर्च में शामिल होने वाले युवा को रायफल, पिस्टल और शॉटगन के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा शूटिंग के वीडियो और वेपन हैंडल करने के अलग-अलग तरीके भी सिखाए जाएंगे ताकि इससे युवा में खेल को लेकर और भी इंटरेंस्ट बने और अधिक से अधिक युवा शूटिंग में हिस्सा लें। हालांकि युवा इस सबंध में और जानकारी जानना चाहते हैं तो वे संबंधित जिले के जिला खेल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
यहां होगा ट्रायल
5 मई - गुना और शिवपुरी, इसमें अशोकनगर के युवा भी ट्रायल दे सकेंगे।
6 मई - ग्वालियर और मुरैना, इसमें दतिया, श्योपुर, भिंड के युवा भी ट्रायल दे सकेंगे।
7 मई - रीवा और शहडोल, इसमें सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर और उमरिया के युवा भी ट्रायल दे सकेंगे।
8 मई - जबलपुर और सिवनी में मंडला, नरसिंहपुर, डिंडोरी, बालाघाट, छिंदवाड़ा के युवा शामिल हो सकेंगे।
9 मई - दमोह और सागर, इसमें छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी के युवा भाग ले सकेंगे।
11 मई - देवास और मंदसौर, इसमें शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, रतलाम के युवा भाग ले सकेंगे।
12 मई - उज्जैन
13 मई - इंदौर
14 मई - धार, इसमे में झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी के युवा हिस्सा ले सकेंगे।
15 मई - खंडवा, इसमें बुरहानपुर और खरगोन के युवा ट्रायल दे सकेंगे।
16 मई - हरदा और नर्मदापुरम
17 मई - राजगढ़-सीहोर, इसमें रायसेन, भोपाल और विदिशा के युवा ट्रायल दे सकेंगे।