Admission: UG और PG के छात्रों को मिली बड़ी राहत, 24 नवंबर से फिर ले सकेंगे एडमिशन

author-image
एडिट
New Update
 Admission: UG और PG के छात्रों को मिली बड़ी राहत, 24 नवंबर से फिर ले सकेंगे एडमिशन

कॉलेजों में एडमिशन लेने से चूके छात्रों के लिए खुशी की खबर है। मध्यप्रदेश सरकार 1 हजार 301 सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में छात्रों को एडमिशन दिए जाने का एक और मौका दे रही है। छात्र अब 24 नवंबर से एडमिशन ले सकते हैं। इस साल साढ़े 10 लाख सीटें हैं। एडमिशन की आखिरी तारीख 29 नवंबर है। उच्च शिक्षा विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए।

75% सरकारी कॉलेजों में हुए एडमिशन 

बता दें कि अब तक साढ़े 6 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रवेश लिया है। वहीं इस साल सबसे ज्यादा प्रवेश 75% सरकारी कॉलेजों में हुए हैं। यूजी और पीजी में अब तक 7.78 लाख  छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

ऐसे भरें फॉर्म

- नए छात्रों को 24 नवंबर से 27 नवंबर तक ऑनलाइन फार्म और वैरिफिकेशन की सुविधा रहेगी।
- पहले से पंजीकृत छात्र खाली सीटों के लिए सुबह 10 बजे से 12 बजे तक निर्धारित आवेदन जाम करेंगे। किसी भी तरह का दस्तावेज लगाने की जरूरत नहीं है।
- फार्म और नियम एमपी ऑनलाइन के पोर्टल    epravesh.mponline.gov.in पर हैं।
- कॉलेज दोपहर 1 बजे मेरिट लिस्ट जारी करेंगे।
- आवेदक दोपहर 1 बजे से दूसरे दिन दोपहर 11 बजे तक प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh admission UG PG ug pg admission start