MP: फिर बदला मौसम, बैतूल, हरदा, धार समेत 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

author-image
एडिट
New Update
MP: फिर बदला मौसम, बैतूल, हरदा, धार समेत 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के अंदर होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, धार, खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, मंडला और नरसिंहपुर जिले में भारी बारिश (heavy rain) की संभावना है। इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, संभागों को जिलों में और गुना जिले में गरज के साथ बिजली चमकने या गिरने की संभावना है।

गरज-चमक के साथ हल्की बारिश

-जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में कई जगहों पर।
-शहडोल, सागर, रीवा, एवं भोपाल संभागों के जिलों में कुछ जगहों पर।
-ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं।

यहां बारिश हुई

पिछले 24 घंटे में विदिशा के लटेरी में 1.5 इंच, सतना के रामनगर, सागर के बीना, नरसिंहपुर के गाड़रवारा में 1-1 इंच, भिंड सिटी, खरगोन, राजगढ़ के खिलचीपुर, भोपाल के कोलार में आधा-आधा इंच पानी गिरा। प्रदेश में अब तक 24.5 इंच बारिश हुई है, जबकि इस दौरान 25 इंच पानी गिरना चाहिए था। यह सामान्य से 1 फीसदी कम है। गुना, शिवपुरी और श्योपुर में 40 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

weather news Madhya Pradesh weather heavy rain The sootr news मौसम की खबरें mosam news