मध्य प्रदेश: राज्य में फिर बदला मौसम का मिजाज, निमाड़ के इलाके में गिर सकता है मावठा

author-image
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश: राज्य में फिर बदला मौसम का मिजाज, निमाड़ के इलाके में गिर सकता है मावठा

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम (Weather) ने बुधवार को मिजाज बदल लिया है। भोपाल (Bhopal) में सुबह से बादल छाए हैं। राज्य के कुछ शहरों में मावठा गिर रहा है। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) और अरब सागर (Arabian Sea) में बने सिस्टम की वजह से मौसम में अचानक यह बदलाव दिख रहा है। पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर भारत में दाखिल हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार इस समय हवा में नमी है। इसकी वजह से लोकल सिस्टम बन सकते हैं। प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। खरगोन (Khargone), बडवानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार जिलों में हल्की बौछारें भी पड़ सकती हैं।

भोपाल में पारा 12.2 डिग्री पर

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक भोपाल में चौबीस घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह सामान्य से 0.7 डिग्री कम है। वहीं, अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा। चौबीस घंटों में उमरिया प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया।

बूंदाबांदी के आसार

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बना पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार को उत्तर भारत पहुंच गया। श्रीलंका में ऊपरी स्तर पर चक्रवात बना हुआ है। इस सिस्टम से पूर्व-मध्य अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बना है। बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र बना है। मौसम विभाग (MP Weather Cloud) के मुताबिक, MP में 1 से 3 दिसंबर तक बादल छाने, मावठे गिरने और धुंध छाने की भी संभावना है। वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पश्चिमी मध्यप्रदेश यानी ब्यावरा, अलीराजपुर, उज्जैन, झाबुआ, राजगढ़, गंजबासौदा, बारासिवनी, इंदौर, शाजापुर, देवास, धार, रतलाम, सीहोर में 1 दिसंबर, जबकि, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और पूर्वी मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना में 2 दिसंबर से बादल छाने और बारिश के आसार है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Alirajpur Arabian Sea Bhopal Khargone Madhya Pradesh Jhabua Barwani Bay of Bengal weather